अमर सिंह ने शेयर किया आक्रामक VIDEO, अखिलेश को बताया 'नमाजवादी' और आजम खान को 'राक्षस'
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand438497

अमर सिंह ने शेयर किया आक्रामक VIDEO, अखिलेश को बताया 'नमाजवादी' और आजम खान को 'राक्षस'

अमर सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो मैसेज शेयर किया है, जिसमें वे काफी आक्रामक दिख रहे हैं. वीडियो में वे मुलायम सिंह यादव के परिवार के साथ निजी रिश्तों को बयां कर रहे हैं. 

समाजवादी पार्टी से निकाले जाने के बाद से अमर सिंह पार्टी के प्रति नाराजगी जाहिर करते रहते हैं.

नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव को नमाजवादी और सपा नेता आजम खान को राक्षस कहकर संबोधित किया है. अमर सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो मैसेज शेयर किया है, जिसमें वे काफी आक्रामक दिख रहे हैं. वीडियो में वे मुलायम सिंह यादव के परिवार के साथ निजी रिश्तों को बयां कर रहे हैं. साथ ही अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. अखिलेश यादव और आजम खान पर जुबानी हमला बोलने के दौरान अमिर सिंह वीडियो में कई जगह भाषा की मर्यादा लांघते भी दिख रहे हैं. अखिलेश यादव की ओर से विष्णु का मंदिर बनवाने की घोषणा को लेकर अमर सिंह बेहद गुस्से में दिख रहे हैं.

  1. राज्यसभा सांसद अमर सिंह से शेयर किया वीडियो संदेश
  2. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और सपा नेता आजम खान पर किया जुबानी हमला
  3. मुलायम सिंह यादव के साथ निजी रिश्तों से जुड़ी कई बातें की सार्वजनिक  

अमर सिंह कह रहे हैं, 'समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि वे विष्णु का मंदिर बनवाएंगे. अखिलेश यादव तुम्हें विष्णु का मंदिर बनाने का अधिकार है? तुम समाजवादी पार्टी के सदर नहीं हो. तुम समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष नहीं हो, तुम नमाजवादी पार्टी के अध्यक्ष हो.' उन्होंने आगे कहा, 'तुम्हारा और तुम्हारे पिता का बनाया हुआ राजनीतिक पुत्र मोहम्मद आजम खान ने कहा है कि अमर सिंह जैसे लोगों को काटना चाहिए. उनकी बेटियों पर तेजाब फेंकना चाहिए. मैं कहता हूं बेटियां आपकी भी हैं आपके परिवार की भी हैं. बहूएं हैं पत्नियां हैं. आप मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना से पूछिए तुम्हारे भाई विवेक और उनकी पत्नी वंदना के तमाम झगड़े के बाद साधना जी रोते हुए मेरे पास आई थीं. वर्षों से जेल में पड़े सिसकियां ले रहे थे. तमाम विरोध के बाद मैंने तुम्हारे घर की बहू की सिसकियां  बंद किया था. उसके आंसू पोछे. वहीं जब तुम्हारे परिवार की वजह से जब हम जेल में थे तो न तुमने, न तुम्हारे पिता ने या तुम्हारे परिवार के लोग एक बार भी मेरे परिवार के आंसू पोछने नहीं आए.'

अमर सिंह ने आगे कहा, 'तुम विष्णु का मंदिर बनाओगे, नमाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश. तुम्हारा पाला हुआ पैदा किया हुआ तैमूर लंग, नादिर शाह, अलाउद्दीन खिलजी, अहमद शाह अबदाली और महमूद गजनवी की नस्ल और संस्कृति का राक्षस आजम खान हमारी बेटियों तेजाब से नहलाने की बात करता है. हमें काटने की बात करता है.'

अमर सिंह वीडियो में कहते हुए नजर आ रहे हैं, 'मैं उत्तर प्रदेश और हिंदुस्तान के हिंदू समाज से कहूंगा, मुझे यदि इसके लिए सांप्रदायिकता का तमगा मिलता है तो बेशक मिले. अगर धर्मनिरपेक्षता का मतलब है अपने स्वाभिमान से समझौता करना तो ऐसी धर्मनिरपेक्षता से मैं कान पकड़ता हूं. असफकुल्ला खां, अब्दुल कलाम जैसे राष्ट्रभक्त मुसलमानों का सम्मान मैं कर सकता हूं, लेकिन तैमूर, अलाउद्दीन खिलजी, महमूद गजनवी की नस्ल और संस्कृति के मोहम्मद आजम खान का जो अपने आदर्श मुलायम सिंह का जन्मदिन मनाने के बाद खुलेआम अब्दुल सलीम और दाउद इब्राहिम को बताता है कहता है गुलाम नबी आजाद हिंदुस्तान का वजीर ही नहीं है क्योंकि वह उस कश्मीर से आता है जिसके लिए आजतक तय नहीं हुआ कि यह हिंदुस्तान का है भी या नहीं. जो हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आतंकवादी कहता है, खुलेआम हमारी भारतमाता को डायन कहता है.'

अमर सिंह ने कहा, 'क्या विष्णु का मंदिर बनाएगा यह (अखिलेश यादव),....समाजवादी नहीं नमाजवादी है, जिसके घर की बहू-बेटियों की इज्जत मैं जिंदगी भर बचाता रहा, झगड़े के बाद भी बचाया. पूछो अपनी मां साधना से.....तेजाब से हमारे बच्चों को जलवाओगे, तुम्हारे भी बच्चे हैं अखिलेश, तुम्हारे घर में भी बहुएं और मांएं हैं.......तुम्हारी हर चुनौती का जवाब देने के लिए दृढ़ता से तैयार हूं.

मालूम हो कि एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत में आजम खान ने अमर सिंह के बयान पर कहा, 'जिस दिन ये या फिर इन जैसे लोग दंगों में मारे जाएंगे और इनके परिवार के लोग काटे जाएंगे तो हिंदुस्तान में दंगे बंद हो जाएंगे. जिस दिन ऐसे लोग काटे जाएंगे, इनके बच्चे तेजाब में नहलाए जाएंगे तो न मुजफ्फरनगर होगा न गुजरात होगा.'

Trending news