मेरे नाम की जो भी हैसियत है, योगी और मोदी के लिए है : अमर सिंह
Advertisement
trendingNow1427328

मेरे नाम की जो भी हैसियत है, योगी और मोदी के लिए है : अमर सिंह

अमर सिंह ने कहा - मैं मोदी जी को पसंद करता हूं और उनके समर्थन में खड़ा हूं . 

अमर सिंह (फाइल फोटो)

लखनऊ: बीजेपी में शामिल होने के बारे में अभी पत्ते नहीं खोल रहे सपा के पूर्व नेता एवं राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने बुधवार को कहा कि राजनीति में उनकी जो भी हैसियत है, वह योगी (आदित्यनाथ) और (नरेन्द्र) मोदी के लिए है. सिंह ने कहा, 'मैं (बीजेपी में शामिल होने के लिए) कोई प्रयास नहीं कर रहा हूं. मैं मोदी जी को पसंद करता हूं और उनके समर्थन में खड़ा हूं . इससे पहले विधानसभा चुनाव के दौरान भी मैंने बीजेपी का खुलकर समर्थन किया था लेकिन बीजेपी में शामिल नहीं हुआ था. यह मेरे हाथ में नहीं है कि मैं बीजेपी में जाऊं या नहीं जाऊं .'

अमर सिंह ने कहा, 'मैं अमर सिंह हूं और मेरे नाम की जो भी हैसियत है, वह योगी और मोदी के लिए है न कि बुआ (बसपा सुप्रीमो मायावती) और बबुआ (सपा मुखिया अखिलेश यादव) के लिए.’ वह बीजेपी में शामिल होने की संभावना के बारे में पूछे गये सवाल का जवाब दे रहे थे.

'मेरी राजभर से ऐसी कोई बात नहीं हुई'
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर से कथित बातचीत और आजमगढ से राजभर की पार्टी से चुनाव लडने की संभावना के बारे में पूछने पर सिंह ने कहा, 'मेरी राजभर से ऐसी कोई बात नहीं हुई. मेरा (राज्यसभा सांसद का) चार वर्ष का कार्यकाल रह गया है. मैं किसी एक क्षेत्र से संलग्न नहीं होना चाहता हूं. मैं पूरे उत्तर प्रदेश का भ्रमण करना चाहता हूं और अगर संभव हो तो पूरे देश का.’

अमर सिंह ने कहा, 'मैं कोई बडा नेता नहीं हूं लेकिन देश में मेरी कुछ पहचान है. अगर मैं इसका उपयोग कर सकता हूं तो वह मोदी जी के समर्थन में होगा.’’ उन्होंने हाल ही में प्रदेश के राजनीतिक हलकों में उस समय सुगबुगाहट पैदा कर दी, जब वह ‘ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी’ में शामिल हुए और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के नामचीन उद्योगपतियों के बीच अमर सिंह के नाम का उल्लेख किया.

सेरेमनी के ही दिन शाम को अमर सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाए जाने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे. अमर सिंह 23 जुलाई को योगी से मिले थे. उसके बाद राजनीतिक हलकों में अटकलें लगायी जाने लगीं कि वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

आधिकारिक सूत्रों ने बैठक की पुष्टि की लेकिन तत्काल यह पता नहीं चल सका कि बैठक में बात क्या हुई. सिंह ने हाल ही में कहा था, ‘बीजेपी बड़ी राजनीतिक पार्टी है. मैं यह नहीं कहूंगा कि मौका मिलने पर मैं बीजेपी में शामिल नहीं होउंगा लेकिन मुझे मौका कौन दे रहा है. मैंने कोई आग्रह भी नहीं किया है .'

(इनपुट - भाषा)

 

Trending news