उन्होंने कहा कि जब विपक्ष पार्टियां राहुल गांधी को अपना विपक्ष का नेता मान लिया. तो ये समझ लीजिये कि ये एक राजनीतिक नौटंकी का गोल होगा और इसके मुखिया राहुल गांधी होंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली/बलिया: अपने बयानों से लगातार यूपी सरकार को टारगेट करने वाले, बलिया जनपद के बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक बार फिर विवादित ब्यान दिया है. उन्होंने पिछले दिनों लोकसभा में राहुल गांधी द्वारा आंख मारने और पीएम को गले लगाने के मामले में चुटकी ली. उन्होंने संसद में हुई इस घटना पर तंज कसते हुए कहा, 'राहुल गांधी आंख मारने के लिए हफ्ते में तीन बार इटली जाते है. उनका असली जीवन आंख मरना है, राजनितिक जीवन सिर्फ दिखावा मात्रा है'.
वो यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि विधायक सुरेंद्र सिंह कहा की इस व्यक्ति में इंसान का लक्षण ही नहीं है. राहुल गांधी एक पॉलिटिकल विकलांग है. क्योंकि, कोई भी बुद्धिमान व्यक्ति जब कोई गले मिलने नहीं चाहता तो उसके साथ झुककर सोकर गले नहीं मिला जाता. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को स्वाभिमानी बताते हुए कहा कि उन्होंने संसद की मर्यादा का पालन किया और उनसे नहीं मिले.
ये भी पढ़ें: 'रेप' को लेकर बीजेपी विधायक का विवादित बयान, 'भगवान राम भी अंकुश नहीं लगा सकते'
विधायक सुरेंद्र सिंह महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि जब विपक्ष पार्टियां राहुल गांधी को अपना विपक्ष का नेता मान लिया. तो ये समझ लीजिये कि ये एक राजनीतिक नौटंकी का गोल होगा और इसके मुखिया राहुल गांधी होंगे. क्योंकि, मंडली का मुखिया नेता नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि इस महागठबंधन की नौटंकी के सुपर हीरो राहुल गांधी हैं, जो आंख मारने और मटकाने का काम करते है. इतना ही नहीं उनके इशारे पर बाकि लोग नौटंकी में अपनी-अपनी भूमिका अदा करते है.
ये भी पढ़ें: बलिया: बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने ममता बनर्जी को कहा 'तारकासुर', अगले चुनाव में होगा वध
इस दौरान उन्होंने बीएसपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मयावती मायावती तो गेट खुलवाई के 2 लाख, साथ में बैठने के लिए भी 2 लाख रुपये लेती हैं. इतना ही नहीं मुंह खुलवाई के भी 2 लाख रुपये लेती हैं. उन्होंने कहा कि जिसके लिए पैसा लेना ही सब कुछ है, ऐसे लोग देश का क्या भला करेंगे?