हरिद्वार में सोमवती अमावस्या पर नहीं होगा गंगा स्नान, कोरोना के चलते प्रशासन का फैसला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand713749

हरिद्वार में सोमवती अमावस्या पर नहीं होगा गंगा स्नान, कोरोना के चलते प्रशासन का फैसला

प्रशासन ने तेजी से बढ़ रहे कोरोना केसों को देखते हुए गंगा स्नान की अनुमति देने से इनकार कर दिया है.

फाइल फोटो

हरिद्वार: कोरोना के चलते 20 जुलाई को हरिद्वार में सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालु गंगा स्नान नहीं कर पाएंगे. प्रशासन ने तेजी से बढ़ रहे कोरोना केसों को देखते हुए गंगा स्नान की अनुमति देने से इनकार कर दिया है.

डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने बताया कि हर साल सोमवती अमावस्या पर तकरीबन 50 लाख श्रद्धालु हरिद्वार आते थे, लेकिन इस बार कोरोना के चलते किसी भी श्रद्धालु को गंगा स्नान की इजाजत नहीं होगी.

सोमवती अमावस्या पर पुलिस प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वो गंगा स्नान के लिए न आएं.

Trending news