Lok Sabha Election 2024: अमेठी-रायबरेली पर पसोपेश में कांग्रेस, प्रत्याशियों के ऐलान में देरी चुनाव में पड़ेगी भारी
Advertisement

Lok Sabha Election 2024: अमेठी-रायबरेली पर पसोपेश में कांग्रेस, प्रत्याशियों के ऐलान में देरी चुनाव में पड़ेगी भारी

UP Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस को यूपी में मिली 17 सीटों में से 9 पर उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं लेकिन अमेठी और रायबरेली में प्रत्याशी को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने इस पर बयान दिया है. 

Lok Sabha Election 2024: अमेठी-रायबरेली पर पसोपेश में कांग्रेस, प्रत्याशियों के ऐलान में देरी चुनाव में पड़ेगी भारी

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस अब तक लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की 8 लिस्ट जारी कर चुकी है. इसमें यूपी की भी 9 सीटें शामिल हैं लेकिन सूबे में कांग्रेस की परंपरागत रायबरेली और अमेठी सीट पर उम्मीदवार का ऐलान अब तक नहीं हो पाया है. लेकिन कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने दोनों सीटों को लेकर बड़ा बयान दिया है. 

प्रमोद तिवारी ने कहा, "अमेठी और रायबरेली सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर निर्णय हो चुका है. जल्द ही प्रत्याशियों का ऐलान कर हो जाएगा. कहा कि अमेठी और रायबरेली गांधी परिवार की परंपरागत सीट रही है. इसलिए शीर्ष नेतृत्व ने दोनों सीटों पर गांधी परिवार के सदस्य को चुनाव लड़ाने का अनुरोध किया गया है. जिस पर कांग्रेस पार्टी ने निर्णय भी ले लिया है, अभी चुनाव की तारीख में समय है, जल्द ही इन दोनों सीटों पर प्रत्याशी का एलान कर दिया जाएगा."

पांचवें चरण में होगी वोटिंग 
अमेठी और रायबरेली समेत 14 सीटों पर पांचवें चरण में 20 मई को वोट डाले जाएंगे. 26 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होगा. 3 मई को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख होगी. 4 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी. नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 6 मई है जबकि चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे.

बता दें कि अमेठी से बीजेपी ने स्मृति ईरानी को फिर टिकट दिया है. पिछले चुनाव में यहां उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हराया था. राहुल 2019 में केरल की वायनाड सीट से सांसद बने थे, इस बार भी वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के राज्सभा जाने के बाद रायबरेली में प्रत्याशी को लेकर सस्पेंस बना है. 

मजबूत गढ़ कहे जाने वाले रायबरेली और अमेठी में भी साल दर साल कांग्रेस का वोट बैंक कम होता गया है.  बीते 20 वर्ष में ही 40 से 45 फीसदी वोटरों का कांग्रेस से मोहभंग हो चुका है. हालात यह हो गए हैं कि कांग्रेस अब  तक यहां से उम्मीदवार घोषित नही कर पा रही है.

लगातार घट रहा जनाधार 
साल -- कांग्रेस -- भाजपा
2004 -- 76.20 -- 4.40
2009 -- 71.78 -- 5.81
2014 -- 46.71 -- 34.38
2019 -- 43.84 -- 49.71

रायबरेली में भी गिरावट
साल -- कांग्रेस  -- भाजपा
2006 -- 80.49 -- 3.33
2009 -- 72.23 -- 3.82
2014 -- 63.80 -- 21.05
2019 -- 55.80 -- 38.36 

इन सीटों पर कांग्रेस ने उतारे प्रत्याशी
कांग्रेस को मिलीं 17 में से 9 पर कैंडिडेट फाइनल हो चुके हैं. सहारनपुर से इमरान मसूद, झांसी से प्रदीप जैन, बाराबंकी से पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया, देवरिया से अखिलेश प्रताप सिंह, कानपुर से आलोक मिश्रा, बांसगांव से सदन प्रसाद और फतेहपुर सीकरी से राम नाथ सिकरवार को टिकट दिया है. जबकि गाजियाबाद से डॉली शर्मा,  बुलंदशहर से शिवराम वाल्मीकि, सीतापुर से नकुल दुबे और महराजगंज से वीरेंद्र चौधरी मैदान में होंगे. 

सपा ने काटा मेरठ से अपने प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह का टिकट,जानें किसको मिलेगा मौका?

कौन हैं डॉली शर्मा, गाजियाबाद में बड़ी हार के बाद भी कांग्रेस ने फिर थमाया टिकट

Trending news