PM मोदी करेंगे रायबरेली का दौरा,1100 करोड़ की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यास
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand479244

PM मोदी करेंगे रायबरेली का दौरा,1100 करोड़ की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यास

पीएम मोदी के रायबरेली दौरे को कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को उनके गढ़ में ही घेरने की बीजेपी की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है.

कांग्रेस की अगुवाई वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया तथा उनसे पहले भी नेहरू-गांधी परिवार का राजनीतिक दुर्ग रहे रायबरेली का पीएम मोदी का यह पहला दौरा होगा.  (फाइल फोटो साभार - रॉयटर्स)

लखनऊ: राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की पराजय के बीच राफेल सौदे पर उच्चतम न्यायालय से राहत की संजीवनी मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी रविवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के सियासी गढ़ रायबरेली का दौरा करेंगे.

कांग्रेस की अगुवाई वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया तथा उनसे पहले भी नेहरू-गांधी परिवार का राजनीतिक दुर्ग रहे रायबरेली का पीएम मोदी का यह पहला दौरा होगा. 

हाल में आए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों से पहले ही तय हो चुके पीएम मोदी के रायबरेली दौरे को कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को उनके गढ़ में ही घेरने की बीजेपी की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है.

परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री अपने रायबरेली दौरे पर 1100 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास करेंगे. वह हमसफर रेल डिब्बों को हरी झंडी दिखाने के बाद जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे और पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद मोदी की यह पहली जनसभा भी होगी. 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के बाद कल कहा कि रायबरेली स्थित रेल कोच फैक्ट्री में वर्तमान में प्रतिवर्ष 500 कोच बन रहे हैं और इसकी क्षमता 5000 तक बढ़ानी है.

स्थानीय सांसद सोनिया गांधी वर्ष 2014 में इस सीट से एक बार फिर सांसद बनने के बाद स्वास्थ्य कारणों से बहुत कम ही बार रायबरेली आ सकी हैं . पिछले साल हुए राज्य विधानसभा चुनाव में भी सेहत सम्बन्धी समस्याओं के कारण सोनिया प्रचार नहीं कर सकी थीं.

(इनपुट - भाषा)

Trending news