सावन कब से खत्म, भादो महीने की कब से शुरुआत, भाद्रपद में कौन-कौन से त्‍योहार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2380268

सावन कब से खत्म, भादो महीने की कब से शुरुआत, भाद्रपद में कौन-कौन से त्‍योहार

Bhadrapada Month 2024 Date : सावन का महीना समाप्‍त हो जाएगा. फ‍िर भादो महीने की शुरुआत हो जाएगी. भादो या भाद्रपद मास में कई त्‍यौहार पड़ते हैं. 

Bhadrapada Month 2024

Bhadrapada Month 2024 Date : सावन का चौथा सोमवार आज था. आखिरी सोमवार 19 अगस्‍त को पड़ रहा है. इसके बाद सावन का महीना समाप्‍त हो जाएगा. फ‍िर भादो महीने की शुरुआत हो जाएगी. भादो या भाद्रपद मास में कई त्‍यौहार पड़ते हैं. भादो महीना में स्‍नान और दान के साथ ध्‍यान करना अच्‍छा माना जाता है. तो आइये जानते हैं भादो महीने में कौन-कौन सा त्‍योहार पड़ने वाला है.  

भादो महीने की शुरुआत
हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन का महीना 19 अगस्‍त को समाप्‍त हो रहा है. इसके बाद 20 अगस्‍त से भादो का महीना शुरू हो जाएगा. भाद्रपद माह 20 अगस्त से शुरू हो रहा है, जो 17 सितंबर 2024 को समाप्त होगा. भाद्रपद मास के महीने में भगवान गणेश के साथ-साथ श्रीकृष्ण का भी जन्‍म हुआ था. इस माह में भगवान शिव की विधिवत पूजा करने का विशेष महत्व है. इस महीने में स्नान दान के साथ-साथ कई और त्‍योहार भी पड़ते हैं. 

भाद्रपद मास में पड़ेंगे ये त्‍योहार 
- 20 अगस्त दिन मंगलवार भादो महीने की शुरुआत 
- 22 अगस्त दिन गुरुवार कजरी तीज, बहुला चतुर्थी, हेरंब संकष्टी चतुर्थी
- 26 अगस्त दिन सोमवार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
- 29 अगस्त दिन गुरुवारअजा एकादशी
- 31 अगस्त दिन शनिवार शनि प्रदोष व्रत
- 1 सितंबर दिन रविवार मासिक शिवरात्रि
- 2 सितंबर दिन सोमवार सोमवती अमावस्या, पिठोरी अमावस्या
- 6 सितंबर दिन शुक्रवार वराह जयंती, हरतालिका तीज, गौरी हब्बा
- 7 सितंबर दिन शनिवार गणेश चतुर्थी, विनायक चतुर्थी
- 8 सितंबर दिन रविवार ऋषि पंचमी
- 10 सितंबर दिन मंगलवार ललिता सप्तमी
- 11 सितंबर दिन बुधवार राधा अष्टमी, महालक्ष्मी व्रत आरंभ, मासिक दुर्गाष्टमी
- 14 सितंबर दिन शनिवार परिवर्तिनी एकादशी
- 15 सितंबर दिन रविवार वामन जयंती, भुवनेश्वरी जयंती, ओणम, कल्कि द्वादशी, प्रदोष व्रत
- 16 सितंबर दिन सोमवार विश्वकर्मा पूजा, कन्या संक्रांति
- 17 सितंबर दिन मंगलवार गणेश विसर्जन, अनंत चतुर्दशी, पूर्णिमा श्राद्ध, भाद्रपद पूर्णिमा

भाद्रपद माह का महत्व 
हिंदू धर्म में भाद्रपद के महीने का खास महत्व है. इस महीने में गौरी-शंकर की आराधना हरतालिका तीज व्रत के रूप में की जाती है. इस महीने में स्नान दान करने से पुण्‍य की प्राप्ति होती है.  

यह भी पढ़ें : सावन का चौथा सोमवार आज, शिवालयों पर जलाभिषेक के लिए उमड़ी शिव भक्‍तों की भीड़

यह भी पढ़ें : Hartalika Teej 2024: हरतालिका तीज पर करें ये पांच उपाय, पति के साथ संबंध पहले से हो जाएगा मजबूत

Trending news