Kanya Sumangala Yojana: यूपी में बेटियों के जन्म पर कैसे मिलते हैं 25 हजार, बेहद आसान है आवेदन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2296287

Kanya Sumangala Yojana: यूपी में बेटियों के जन्म पर कैसे मिलते हैं 25 हजार, बेहद आसान है आवेदन

Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana: उत्तर प्रदेश में प्रदेश सरकार द्वारा कई जनकल्याण योजनाएं चलाई जा रही हैं. ऐसी ही एक योजना है राज्य में कन्याओं के जन्म को लेकर चली आ रहीं कुरीतियों को खत्म करने के लिए 'मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना'. आइए बात करते हैं इस योजना के बारे में...

UP News

Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana: उत्तर प्रदेश में प्रदेश सरकार द्वारा कई जनकल्याण योजनाएं चलाई जा रही हैं. ऐसी ही एक योजना है राज्य में कन्याओं के जन्म को लेकर चली आ रहीं कुरीतियों को खत्म करने के लिए 'मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना'. समाज में बच्चियों के आर्थिक विकास की बहुत जरूरत है. इसकी जरूरत इसलिए है ताकि सभी बच्चियां मूलभूत आवश्यकताओं के लिए किसी पर निर्भर ना रहे. इसी के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने कन्या सुमंगला योजना की शुरूआत की है. इस योजना में प्रदेश की बेटी को जन्म से कक्षा 12वीं तक पढ़ाई पूरी करने के लिए 25 हजार रुपए की सरकार आर्थेक मदद करती है. सरकार की तरफ से यह सहायता 6 अलग-अलग किस्तों में दी जाती है. 

क्या है कन्या सुमंगला योजना
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में बच्चियों की पढ़ाई के लिए कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत की है. योजना के  तहत सरकार बच्ची के जन्म से लेकर 12वीं कक्षा की पढ़ाई तक 6 अलग-अलग किस्तों में बच्चियों को 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देती है. इस मदद की वजह से बच्चियों को उचित शिक्षा प्राप्त करने में आसानी होगी. हालांकि, पहले इस योजना में ₹15000 की आर्थिक सहायता दी जाती थी. परंतु, अब इसे सरकार द्वारा बढ़ाकर  ₹25000/– कर दिया गया है.

उद्देश्य 
यूपी सरकार द्वारा कन्या सुमंगला योजना को शुरू करने के पीछे का मुख्य उद्देश्य बेटियों का सामाजिक और आर्थिक विकास है. इस विकास में सबसे अधिक महत्व शिक्षा का है. इसलिए यूपी सरकार ने बच्चियों की शिक्षा को सुनिश्चित करने के लिए कन्या सुमंगला योजना को लॉन्च किया. ताकि समाज के अंदर कन्याओं के लिए फैली नकारात्मकता को दूर किया जा सके.

योजना के तहत कब और कितनी मिलने वाली धनराशि
कन्या सुमंगला योजना में मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि निम्नलिखित प्रकार से दी जाएगी - 

बालिका के जन्म के समय: ₹5000/-
जन्म के 1 साल बाद टीकाकरण होने पर: ₹2000/-
पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर: ₹3000/-
छठी कक्षा में प्रवेश लेने पर: ₹3000/-
9वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर: ₹5000/-
12वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर एकमुश्त राशि: ₹7000-

पात्रता
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में आवेदन करने के लिए इच्छुक लोगों को निम्नलिखित पात्रताओं को पूरा करना होगा -

- बच्ची और उसके अभिभावक उत्तर प्रदेश राज्य के स्थाई निवासी हों.
- ऐसी बालिका जिसका जन्म 1 अप्रैल 2019 के बाद हुआ है. वह इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र योग्य है.
- एक परिवार से अधिकतम दो ही बच्चे इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
- योजना के अंतर्गत लाभ उन्हीं परिवारों को मिलेगा जिनकी सालाना आय 3 लाख रुपए से कम है.
- अगर बच्चियां जुड़वा हैं तो इस स्थिति में तीन बच्चियों को इस योजना का लाभ मिल सकता है.
- योजना का आवेदन फॉर्म भरते समय आवेदक को अपने वैध मोबाइल नंबर के साथ एक दूसरा नंबर भी फॉर्म में भरना होगा.
- हर धर्म या जाति या वर्ग की बच्चियां इस योजना के द्ववारा लाभ प्राप्त कर सकती हैं.
- ध्यान रहे कि जरूरी कागजात या आवेदन फॉर्म में किसी भी प्रकार की गलती मिलने पर आवेदन खारिज कर दिया जाएगा.

जरूरी कागजात
योजना का लाभ पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को नीचे लिखे हुए दस्तावेज फॉर्म के साथ लगाने होंगे -

- अभिभावक का आधार कार्ड
- बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बिजली बिल
- बैंक अकाउंट डिटेल्स
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर आदि

कैसे करें आवेदन 
नीचे बताए गए स्टेप से आप सरकार की इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं - 
- सबसे पहले कन्या सुमंगला योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://mksy.up.gov.in/ को ओपन करें.
- आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुलने पर दिए गए “नया उपयोगकर्ता-खुद को पंजीकृत करें” के विकल्प पर क्लिक करें.
- इसके बाद एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा. इसमें मांगी गई सारी जानकारी सावधानी से भरें.
- जानकारी भरने के बाद “रजिस्टर” के विकल्प पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें.
- रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद एक यूजर आईडी प्राप्त होगी. इसकी मदद से फिर से पोर्टल पर लॉगिन करना होगा.
- लॉगिन करने के बाद योजना का आवेदन फॉर्म सामने आएगा. इसे बड़ी सावधानीपूर्वक तरीके के अनुसार भरें. 
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद जरूरी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें.
- इसके बाद अंत में दिए गए “सबमिट” के विकल्प पर क्लिक करें.
- ये सब करने के बाद कन्या सुमंगला योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

और पढ़ें - UP के छात्रों को मिलेगी सिविल सेवा, इंजीनियरिंग की फ्री कोचिंग ! बस करना होगा ये काम

और पढ़ें - 10वीं पास को मिलेगा 25 लाख तक का लोन! बस करना होगा ये काम

Trending news