Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana: 10वीं पास को मिलेगा 25 लाख तक का लोन! बस करना होगा ये काम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2288014

Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana: 10वीं पास को मिलेगा 25 लाख तक का लोन! बस करना होगा ये काम

Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana: उत्तर प्रदेश में प्रदेश सरकार द्वारा कई जनकल्याण योजनाएं चलाई जा रही हैं. ऐसी ही एक योजना है मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना. आइए बात करते हैं इस योजना के बारे में...

Mukhyamantri Swarojgar Yojana

Swarojgar Yojana: उत्तर प्रदेश में प्रदेश सरकार द्वारा कई जनकल्याण योजनाएं चलाई जा रही हैं. ऐसी ही एक योजना है मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना. उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना पूरे प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार करने के लिए प्रोत्साहित करती है. योजना का प्रारंभ 15 सितंबर 2018 को किया गया था. इस योजना का प्रमुख उद्देश्य प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को वित्तीय सहायता के साथ अन्य तरह से सहयोग प्रदान करना है.

25 लाख का ऋण
सरकार की इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार उन सभी पात्र आवेदकों को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए रु. 25 लाख तक का ऋण देगी. लोन की धनराशि 6% प्रति वर्ष की मामूली ब्याज दर पर दिया जाता है. इस धनराशि का उपयोग सभी आवेदक अपने प्लांट एवं मशीनरी, कच्चे माल की खरीद के साथ अन्य सम्बंधित खर्चों  के लिए कर सकते हैं.

लाभ
इस लाभकारी योजना का प्रमुख उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को अपना बिजनेस करने के लिए प्रोत्साहित करना और अन्य लोगों के लिए रोजगार का एक अच्छा अवसर प्रदान करना है. योजना के अंतर्गत राज्य सरकार युवाओं को वित्तीय सहायता उपलब्ध करा सभी को आत्मनिर्भर बन अपने बिजनेस को अच्छे तरीके से चला सकें. 

योग्यता
इस योजना के लाभ के लिए आवेदक को उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना जरूरी है.
आयु : 18 से 40 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता: कम से कम हाई स्कूल
इनके साथ आवेदक किसी भी राष्ट्रीय बैंक का डिफॉल्टर नहीं हो
सालाना आय - ओबीसी, अल्पसंख्यक और सामान्य 2,00,000 रुपये से ज्यादा ना हो. एससी/एसटी के लिए 2,50,000 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

कैसे करें आवेदन
1. उद्योग एवं व्यवसाय संबर्धन निदेशालय की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. इसके बाद सामने होम पेज खुल जाएगा. 
2. होम पेज पर मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का नाम दिखाई देगा. इस विकल्प पर क्लिक करें. क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
3. अगले पेज पर पंजीकरण फॉर्म दिखाई देगा.
4. पंजीकरण फॉर्म में मांगी गई सारी सूचनाएं भरें. ( जैसे नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, मोबाइल न., ई-मेल आईडी, जिला, राज्य और अंत में योजना का नाम )
5. सारी सूचनाएं भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें.

जरूरी कागजात
-आवेदक का आधार कार्ड
-आयु प्रमाण पत्र
-राशन पत्रिका

आवेदन के समय पूछे जाने वाले सवाल

1. योजना के अंतर्गत आवेदक को कितना अंशदान देना
2. सरकार द्बारा बेरोजगार युवाओं को कितनी राशि लोन के रूप में दी जाएगी 
3. राज्य सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को इस योजना के तहत मार्जिन मनी पर कितना अनुदान देना होगा 

और पढ़ें - अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी तालों के शहर की एक अनोखी मशाल, जानें AMU का पूरा इतिहास

और पढ़ें - यूपी को वो जिला, जहां श्रीराम के वंशज और चक्रव्यूह में मारे गए राजा ने किया शासन

Trending news