Mukhyamantri Abhyudaya Yojana: यूपी के छात्रों को मिलेगी सिविल सेवा, इंजीनियरिंग-डॉक्टरी की फ्री कोचिंग ! बस करना होगा ये काम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2290347

Mukhyamantri Abhyudaya Yojana: यूपी के छात्रों को मिलेगी सिविल सेवा, इंजीनियरिंग-डॉक्टरी की फ्री कोचिंग ! बस करना होगा ये काम

Mukhyamantri Abhyudaya Yojana: उत्तर प्रदेश में प्रदेश सरकार द्वारा कई जनकल्याण योजनाएं चलाई जा रही हैं. ऐसी ही एक योजना है राज्य में साक्षरता दर को बढ़ाने के लिए 'मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना'. आइए बात करते हैं इस योजना के बारे में...

UP Ki Baat
Mukhyamantri Abhyudaya Yojana: उत्तर प्रदेश में प्रदेश सरकार द्वारा कई जनकल्याण योजनाएं चलाई जा रही हैं. ऐसी ही एक योजना है राज्य में साक्षरता दर को बढ़ाने के लिए 'मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना'. आइए जानते हैं मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना क्या है, योजना के लाभ, पात्रता, दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया के बारे में
 
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगे हुए छात्रों के लिए शुरू की गई योजना जिसका नाम मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना है. योजना के अनुसार प्रदेश सरकार द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं ( IAS, IPS, PCS, IRS, NEET, JEE ) की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को फ्री कोचिंग की सुविधा मिलेगी. इस योजना में सभी विद्यार्थियों को सरकार द्वारा उच्च स्तर का सिलेबस और Question Bank प्रदान किए जाएंगे. योजना में सभी विद्यार्थियों को ऑनलाइन सिलेबश के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर ऑफलाइन क्लास देने का भी प्रावधान किया गया है.
 
लाभदायक
उत्तर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की खास बात यह है कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र-छाक्षाओं को अपने ही जिले में फ्री कोचिंग मिल सकेगी. इससे उन विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. साथ में जिन्हें प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए दूसरे राज्य या फिर दूसरे जिले में जाने के लिए मजबूर होना पड़ता था. योजना के अनुसार प्रदेश सरकार सभी छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए फ्री कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. सरकार का कहना है कि इस योजना के माध्यम से प्रदेश में शिक्षा का अनुभव सुधरेगा.
 
विस्तृत जानकारी
 
योजना का नाम मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना
किसने द्वारा हुई शुरू     उत्तर प्रदेश सरकार
लाभार्थी प्रदेश के विद्यार्थी
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन 
आधिकारिक वेबसाइट http://abhyuday.up.gov.in/
 
उद्देश्य 
प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का प्रमुख उद्देश्य पूरे राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को उच्च स्तर और अच्छी गुणवत्ता के साथ कोचिंग की सुविधा प्रदान करना है. योजना के माध्यम से सरकार द्वारा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी इच्छुक विद्यार्थियों को फ्री कोचिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके साथ ही सभी छात्र और छात्राओं को सरकारी और एवं प्राइवेट क्षेत्र में नौकरी हासिल करने के लिए सक्षम बनाया जाएगा.
 
योजना में मिलने वाली कोचिंग
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में राज्य के छात्रों को नीचे लिखी गई प्रतियोगिता परिक्षाओं की तैयारी करवाई जाएगी
 
संघ लोक सेवा आयोग  ( UPSC )
उप-सेवा चयन आयोग  ( SSSC )
संयुक्त प्रवेश परीक्षा  ( JEE )
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ( UPPSC )
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा  ( NEET )
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी  ( NDA )
संयुक्त रक्षा सेवा  ( CDS )
साथ में अन्य कोई भर्ती बोर्ड परीक्षाएँ
 
पात्रता
 
- इस योजना के तहत उन विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा जो उत्तर प्रदेश राज्य के मूल निवासी हैं.
- वो सब विद्यार्थी जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति खराब है. केवल वही सब इस योजना में शामिल हो पाएंगे.
- इसके साथ में योजना के तहत फ्री कोचिंग की सुविधा पाने के लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा.
 
जरुरी दस्तावेज
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में आवेदन करने के लिए कुछ दस्तावेजों का होना अनिवार्य है. सभी जरूरी दस्तावेजों की सूची नीचे दी गई है.
 
- आधार कार्ड 
- निवास प्रमाण पत्र 
- जन्म प्रमाण पत्र 
- पासपोर्ट साइज फोटो 
- मोबाइल नंबर 
- जाति प्रमाण पत्र
 
ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें
इस योजना के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें.
 
- सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://abhyuday.up.gov.in/ पर जाएं.
- मुख्य पेज पर पंजीकरण का एक विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. वहां लिखी हुईं जिस भी परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें.
- इसके बाद एक आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा जिसको ध्यानपूर्वक भरें.
- आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरने के बाद जरूरी दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करें.
- दस्तावेज अपलोड हो जाने के बाद आखिर में Submit करें और Save के बटन पर क्लिक करें.
- ये सब करने के साथ ही मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन पूरा हो जाएगा.
 
 

Trending news