Lucknow news: RO/ARO पेपर लीक मामले से जुड़ी बड़ी खबर, 4 आरोपी गिरफ्तार, बताया कैसे रची थी साजिश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2215088

Lucknow news: RO/ARO पेपर लीक मामले से जुड़ी बड़ी खबर, 4 आरोपी गिरफ्तार, बताया कैसे रची थी साजिश

RO/ARO Paper leak: यूपी एसटीएफ ने RO/ARO पेपर लीक मामले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से प्रश्न पत्र सहित कई और चीजें भी बरामद की है. 

Lucknow news: RO/ARO पेपर लीक मामले से जुड़ी बड़ी खबर, 4 आरोपी गिरफ्तार, बताया कैसे रची थी साजिश
Lucknow news: RO/ARO पेपर लीक मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. यूपी एसटीएफ पेपर लीक मामले के दोषियों पर सिंकजा कसा है. इस मामले से जुड़े चार आरोपी यूपी एसटीएफ के गिरफ्त में है. RO/ARO पेपर लीक करने वाले गैंग पर एसटीएफ की बड़ी कार्यवाई करते हुए इन आरोपियों को लखनऊ के वृंदावन योजना से गिरफ्तार किया है. 
 
आरोपियों की पहचान डॉ शरद सिंह पटेल पुत्र नंदलाल सिंह पटेल मिर्जापुर, अभिषेक शुक्ला पुत्र संदीप शुक्ला, राजा बाजार चौक लखनऊ, कमलेश कुमार पाल झूंसी, प्रयागराज, अर्पित विनीत जसवंत, कैंट प्रयागराज के रूप में हुई है.  गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 1 RO/ARO प्रश्न पत्र, 2 लाख रुपये कैश, 9 मोबाइल, 2 आधार कार्ड, एक ब्लैक वर्ना कार, एक सफेद इकोस्पोर्ट कार बरामद भी पुलिस ने बरामद की है.  
 
आरोपी शरद पटेल इसके पहले VDO परीक्षा 2022 में जेल काट चुका है. शरद ने सौरभ शुक्ला, (प्रबंधक जीडी मेमोरियल पारा लखनऊ) के साथ मिलकर पेपर लीक की साजिश रची थी. सौरभ शुक्ला ने कमलेश कुमार को प्लान में शामिल किया था.  गिरफ्तार अभियुक्तों पर धारा 420, 467, 468,471, 34, 201 भारतीय दंड विधान 66 डी आईटी एक्ट के तहत थाना मंझनपुर जिला कौशम्बी में मुकदमा दर्ज किया गया है. 
 
 

Trending news