गौर होम सोसाइटी में लिफ्ट में फंसे 9 लोग, 15 मिनट तक रहे चीखते-चिल्लाते

सोमवार को यूपी के गाजियाबाद की गौर होम सोसाइटी की लिफ्ट में एकाएक 9 लोग फंस गए. अचानक बंद हुई इस लिफ्ट में सवार लोग करीब 15 मिनट तक चिखते चिल्लाते रहे. यह पूरी घटना सोमवार की शाम करीब 5 बजे की है. 

Written by - Pramit Singh | Last Updated : Jun 27, 2023, 11:19 AM IST
  • ग्राउंड फ्लोर से ऊपर जा रहे थे सवार
  • लोगों ने लगाया गंभीर आरोप
गौर होम सोसाइटी में लिफ्ट में फंसे 9 लोग, 15 मिनट तक रहे चीखते-चिल्लाते

नई दिल्लीः सोमवार को यूपी के गाजियाबाद की गौर होम सोसाइटी की लिफ्ट में एकाएक 9 लोग फंस गए. अचानक बंद हुई इस लिफ्ट में सवार लोग करीब 15 मिनट तक चिखते चिल्लाते रहे. यह पूरी घटना सोमवार की शाम करीब 5 बजे की है. लिफ्ट में सवार लोगों की चिखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर सिक्योरिटी गार्ड और अन्य रेजिडेंट्स ने इकट्ठा होकर फंसे लोगों को जैसे-तैसे मैनुअल तरीके से लिफ्ट से बाहर  निकाला. 

ग्राउंड फ्लोर से ऊपर जा रहे थे सवार 
लिफ्ट में सवार लोग ग्राउंड फ्लोर से ऊपर की तरफ जा रहे थे. तब तक अचानक 5वें और 6वें फ्लोर के बीच लिफ्ट बंद हो गई. इस दौरान लिफ्ट के सभी बटन ने काम करना बंद कर दिया.  लिफ्ट में बंद लोगों ने शोर मचाया, तो सिक्योरिटी गार्ड और अन्य रेजिडेंट्स इकट्ठा हुए.  

लोगों ने लगाया गंभीर आरोप 
इसके बाद लिफ्ट को जैसे-तैसे खोलकर उसमें फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. इस घटना के बाद सोसाइटी के लोगों का आरोप है कि सोसाइटी में मोटा मेंटेनेंस दिया जाता है. उसके बावजूद लिफ्ट का रखरखाव अच्छे से नहीं किया जा रहा है और यहीं वह कारण है, जिसकी वजह से इस तरह की घटनाएं देखने को मिल रही है.  

लिफ्ट एक्ट की लगातार बढ़ रही मांग 
इन बढ़ती घटनाओं की वजह से ही लिफ्ट एक्ट की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. किसी भी सोसाइटी के लिफ्ट में इस तरीके से हुई घटना के बाद अगर मामला दर्ज कराया भी जाता है, तो कोई एक्शन नहीं लिया जाता.  

पिछले कई सालों से लंबित है लिफ्ट एक्ट
नोएडा, ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट और गाजियाबाद समेत राज्य के तमाम जिलों में बहुमंजिला हाउसिंग सोसायटी है. इन इमारतों में आने जाने के लिए लिफ्ट और एलिवेटर पर निर्भर रहना पड़ता है. उत्तर प्रदेश में अभी तक लिफ्ट और एलिवेटर से जुड़ी व्यवस्था व संचालन को नियमित करने के लिए किसी भी तरीके का कोई कानून नहीं है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में लिफ्ट एक्ट पिछले कई सालों से लंबित है. 

ये भी पढ़ेंः पंचायत चुनाव में इतनी मेहनत क्यों कर रही हैं ममता? विपक्ष और BJP दोनों को संदेश की तैयारी!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़