नई दिल्ली: जम्मू के माता वैष्णो देवी मंदिर का संचालन करने वाले श्राइन बोर्ड ने हिंदू मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल पेश की है. कोरोना संकट के दौर में श्राइन बोर्ड ने न सिर्फ अपनी बिल्डिंग को क्वारंटाइन सेंटर में तब्दील कर दिया, बल्कि उससे भी एक कदम आगे बढ़ते हुए उस क्वारंटीन सेंटर में रह रहे करीब 500 मुस्लिमों के लिए रमजान में सहरी और इफ्तार का इंतजाम कर रही है.
अब ईद की तैयारी में जुटा श्राइन बोर्ड
ईद के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों की भावना का सम्मान करने के लिए श्राइन बोर्ड ने खास इंतजाम किए हैं, जिससे उन्हें ऐसा कतई न महसूस हो कि वो इस खास पर्व को अपने घर पर नहीं मना रहे हैं. जानकारी के अनुसार श्राइन बोर्ड ने ये तैयारी की है कि ईद के दिन मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए चना-पूरी और हलवा परोसने का इंतजाम किया जाएगा.
वैष्णो देवी मंदिर बोर्ड ने कायम की मिसाल
बोर्ड ही इन लोगों के खाने-पीने का इंतजाम कर रहा है. कोरोना के चलते लगभग 500 मुस्लिमों को कटरा के आशीर्वाद भवन में क्वारंटीन किया गया है. रमजान के मौके पर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने इन सभी लोगों को सहरी और इफ्तारी देकर शानदार मिसाल कायम की है.
लॉकडाउन के कारण माता वैष्णो देवी मंदिर बंद हैं और श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए धर्मशाला भी खाली हैं.
ऐसे में कोरोना काल में कटरा में मौजूद वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की बिल्डिंग आशीर्वाद भवन को श्राइन बोर्ड ने क्वारंटाइन सेंटर बना दिया है. बता दें, आशीर्वाद भवन में वैष्णो देवी आने वाले श्रद्धालुओं को ठहराया जाता था. इस क्वारंटाइन सेंटर में करीब 500 मुस्लिमों को क्वारंटीन किया गया है. रमजान के महीने में यहां क्वारंटाइन मुस्लिम समाज के लोग रोजा रख रहे हैं.
500 मुस्लिमों के लिए सेहरी और इफ्तार का इंतजाम
श्राइन बोर्ड इस क्वारंटाइन सेंटर में सभी मुस्लिमों के लिए सहरी और इफ्तारी का इंतजाम कर रही है. श्राइन बोर्ड के किचन में शेफ दिन रात खाना बनाते हैं. सेहरी और इफ्तारी के टाइम के मुताबिक इन लोगों को भोजन दिया जाता है.
इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जाता है. मुसलिमों के रहने और खाने का सारा खर्च श्राइन बोर्ड उठा रहा है. ईद को देखते हुए श्राइन बोर्ड की ओर से खास तैयारियां की गई हैं. माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की मेहमान नवाजी से क्वारंटाइन सेंटर में रह-रहे रोजेदार भी खुश हैं.
इसे भी पढ़ें: जिसे जानलेवा रोग समझते रहे, वही दवा बन गया
श्राइन बोर्ड के इस कदम की हर तरफ तारीफ हो रही है. वैष्णो देवी मंदिर का संचालन करने वाले इस बोर्ड ने अपने इस छोटे से प्रयास से साबित किया है कि भारत खास क्यों है.
इसे भी पढ़ें: चीन के खिलाफ मोदी सरकार ने बदली रणनीति
इसे भी पढ़ें: यहां तो जगह ही नहीं बची, लाशों को दफ़नायें कहाँ?