Delhi Economic Survey: दिल्ली में 36 प्रतिशत बढ़ा टैक्स कलेक्शन, दोगुनी हुई प्रति व्यक्ति आय

Delhi Economic Survey: दिल्ली में विधानसभा का बजट सत्र जारी है जहां पर सोमवार को राज्य की सत्ताधारी पार्टी ने आर्थिक समीक्षा पेश की है. इसके अनुसार न सिर्फ दिल्ली का राजस्व कर के जरिए बढ़ा है बल्कि दिल्ली में रहने वाले नागरिकों की प्रति व्यक्ति आय में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 20, 2023, 03:24 PM IST
  • अगले साल 14.18 प्रतिशत बढ़ जाएगी प्रति व्यक्ति आय
  • राष्ट्र की तुलना में दोगुना हो गई है दिल्ली वालों की इनकम
Delhi Economic Survey: दिल्ली में 36 प्रतिशत बढ़ा टैक्स कलेक्शन, दोगुनी हुई प्रति व्यक्ति आय

Delhi Economic Survey: दिल्ली में विधानसभा का बजट सत्र जारी है जहां पर सोमवार को राज्य की सत्ताधारी पार्टी ने आर्थिक समीक्षा पेश की है. इसके अनुसार न सिर्फ दिल्ली का राजस्व कर के जरिए बढ़ा है बल्कि दिल्ली में रहने वाले नागरिकों की प्रति व्यक्ति आय में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसके अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर लोगों की प्रति व्यक्ति इनकम दिल्ली में रहने वाले लोगों की आय के सामने कम है.

अगले साल 14.18 प्रतिशत बढ़ जाएगी प्रति व्यक्ति आय

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार में वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने सोमवार को विधानसभा में दिल्ली आर्थिक समीक्षा पेश की. आर्थिक समीक्षा के मुताबिक दिल्ली में मौजूदा मूल्यों पर प्रति व्यक्ति आय 2021-22 में बढ़कर 3,89,529 रुपये हो गई जो 2020-21 में 3,31,112 रुपये थी. इसके अलावा, अग्रिम अनुमानों के मुताबिक 2022-23 के दौरान मौजूदा मूल्यों पर दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय 4,44,768 होगी जो इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 14.18 प्रतिशत अधिक है.

राष्ट्र की तुलना में दोगुना हो गई है दिल्ली वालों की इनकम

इसमें कहा गया कि राष्ट्रीय औसत की तुलना में दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय हमेशा करीब 2.6 प्रतिशत अधिक होती है. समीक्षा में आगे कहा गया, ‘दिल्ली में आर्थिक गतिविधियों में राष्ट्रीय स्तर की तुलना में बहुत तेजी से सुधार आया है. 2021-22 और 2022-23 में दिल्ली के वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद में 9.14 प्रतिशत और 9.18 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

टैक्स कलेक्शन में हुई है 36 प्रतिशत की बढ़ोतरी

समीक्षा में बताया गया कि दिल्ली सरकार का कर संग्रह भी 2021-22 के दौरान 36 प्रतिशत बढ़ गया. 2020-21 में कोविड-19 महामारी की वजह से यह 19.53 प्रतिशत घट गया था.

इसे भी पढ़ें- UP में मुस्लिम बढ़इयों ने दलित महिला की अर्थी तैयार करने से किया इंकार, फैला तनाव, जानें पूरा मामला

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़