नई दिल्ली: दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश तक नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के पीछे पॉपुलर फ्रंड ऑफ इंडिया यानी PFI के कनेक्शन की जांच के बाद सच्चाई की नई परतें खुल रही हैं. अब खुलासा हुआ है कि PFI ने नागरिकता कानून के खिलाफ भड़काने और हिंसा के लिए बड़े पैमाने पर सुपारी दी थी.
दिल्ली में हिंसा के लिए PFI ने सुपारी दी!
किसी गलत काम को कराने के लिए बदमाशों को पैसे दिए जाते हैं. जिसे सुपारी भी कहा जाता है. PFI ने भी दिल्ली में CAA के खिलाफ आंदोलन और हिंसा के लिए पैसे बांटे थे. दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया है कि PFI ने अलग-अलग अकाउंट में 49 हज़ार रुपए तक की रकम जमा कराई.
दंगाईयों को फंडिंग करके लगाई दिल्ली में 'आग'
49 हजार रुपए इसलिए ट्रांसफर किए गए क्योंकि 50 हज़ार या उससे ऊपर के ट्रांजैक्शन पर बैंक में पैन कार्ड देना जरूरी होता है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक कई अकाइंट में 3 से 4 हजार रुपए भी ट्रांसफर किए गए. इतनी छोटी-छोटी रकम इसलिए ट्रांसफर की गई ताकि जांच के दायरे से बच सकें. खुलासा हुआ है कि कई लोगों को कैश में भी पैसा दिया गया.
PFI पर हो रहे खुलासों से साफ होने लगा है कि दिल्ली में नफरत फैलाने की साजिश सुनियोजित तरीके से रची गई. दिल्ली पुलिस की स्पेशल ने CAA के खिलाफ हिंसा की साज़िश रचने वालों की धरपकड़ भी तेज़ कर दी है.
PFI के दिल्ली स्टेट हेड को किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पीएफआई (PFI) के दिल्ली स्टेट हेड परवेज अहमद को गिरफ्तार किया है. साथ ही PFI के सेक्रेटरी मोहम्मद इलियास की भी गिरफ्तारी हुई है. इलियास शिव विहार का रहने वाला है. शिव विहार वही इलाका, जहां दिल्ली दंगों में सबसे ज्यादा हिंसा फैली थी.
Delhi Police Special Cell has arrested Popular Front of India (PFI) President Parvez and Secretary Illiyas, in connection with alleged PFI-Shaheen Bagh link pic.twitter.com/aXhpBxHIq8
— ANI (@ANI) March 12, 2020
फिलहाल, दिल्ली की अदालत ने परवेज और इलियास को 7 दिनों रिमांड पर भेज दिया है. शाहीन बाग के PFI कनेक्शन का ज़ी मीडिया पहले ही खुलासा कर चुका है. दिल्ली में नागरिकता कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शन और हिंसा पर रोज नए खुलासे हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: ताहिर हुसैन के साथ इन 3 लोगों ने भड़काई थी दिल्ली में दंगे की आग?
शाहीन बाग में प्रदर्शन में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी PFI के कनेक्शन की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं. अब खुलासा हुआ है कि PFI के अकाउंट से शाहीन बाग के लोगों के बैंक अकाउंट में 49 हजार रुपए ट्रांसफर किए गए है. सवाल है कि क्या PFI ने दिल्ली को बंधक बनाने के लिए सुपारी दी.
इसे भी पढ़ें: अंकित शर्मा का 'कातिल' EXPOSED! पहले कपड़े उतारे और फिर मार डाला
इसे भी पढ़ें: पहले लोकसभा अब राज्यसभा में अमित शाह ने दिया दिल्ली हिंसा के दोषियों की कमर तोड़ने वाला जवाब