मुंबई: कानपुर में पुलिसवालों पर जानलेवा हमला करके आठ पुलिसवालों की जान लेने वाला कुख्यात अपराधी विकास दुबे अब मारा जा चुका है. यूपी पुलिस अब उसके साथियों को खोज रही है ताकि उसके पूरे नेक्सस का पर्दाफाश किया जा सके.
महाराष्ट्र से विकास दुबे के दो साथी गिरफ्तार
On 11 July, ATS Juhu Unit, Mumbai received a tipoff that one accused in #KanpurEncounter case has been in Thane in search of a hide-out. ATS Juhu Unit laid a trap at Kolshet Road, Thane & nabbed wanted accused Arvind&his driver Sonu Tiwari: Maharashtra Anti-Terrorism Squad (ATS) pic.twitter.com/bWf564UVjY
— ANI (@ANI) July 11, 2020
आपको बता दें कि विकास दुबे की हर साजिश को उजागर करने की कड़ी में आज महाराष्ट्र एटीएस ने विकास दुबे केस में गुड्डन त्रिवेदी को ठाणे क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे के करीबी दो लोगों को ठाणे से गिरफ्तार किया गया है.
इनमें से एक गु्ड्डन त्रिवेदी विकास दुबे का करीबी है और दूसरा सोनू तिवारी. यह जानकारी महाराष्ट्र एटीएस ने दी है. बताया जा रहा है कि ये दोनों शख्स विकास दुबे के करीबी हैं और इन्होंने कई बार विकास का साथ दिया है.
ये भी पढें- सुशांत सुसाइड केस: सुब्रमण्यम स्वामी ने सलमान, शाहरुख, आमिर की चुप्पी पर उठाए सवाल
गुड्डन त्रिवेदी पर पुलिस ने रखा है इनाम
उल्लेखनीय है कि गुड्डन त्रिवेदी वही बदमाश है जिसपर यूपी यूपी पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम रखा है. महाराष्ट्र ATS ने इन दोनों को गिरफ्तार करने की योजना का खुलासा करते हुए बताया कि मुंबई पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि कानपुर एनकाउंटर मामले में एक आरोपी ठाणे में छिपा हुआ है.
ATS जूहू यूनिट ने कोलशेट रोड पर छापा डालकर आरोपी अरविंद उर्फ गुड्डन त्रिवेदी और उसके ड्राइवर सोनू तिवारी को गिरफ्तार कर लिया. आपको बता दें कि आज ही पुलिस ने दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने विकास दुबे के दो साथियों को अपने घर मे शरण दी थी.