विकास दुबे के साथी गुड्डन त्रिवेदी और सोनू को मुंबई से किया गया गिरफ्तार

विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद पुलिस अब उसके उन साथियों पर शिकंजा कस रही है जिन्होंने अपराध की काली दुनिया में उसका साथ दिया और कई गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम दिया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 11, 2020, 06:02 PM IST
    • महाराष्ट्र से विकास दुबे के दो साथी गिरफ्तार
    • गुड्डन त्रिवेदी पर पुलिस ने रखा है इनाम
विकास दुबे के साथी गुड्डन त्रिवेदी और सोनू को मुंबई से किया गया गिरफ्तार

मुंबई: कानपुर में पुलिसवालों पर जानलेवा हमला करके आठ पुलिसवालों की जान लेने वाला कुख्यात अपराधी विकास दुबे अब मारा जा चुका है. यूपी पुलिस अब उसके साथियों को खोज रही है ताकि उसके पूरे नेक्सस का पर्दाफाश किया जा सके.

महाराष्ट्र से विकास दुबे के दो साथी गिरफ्तार

आपको बता दें कि विकास दुबे की हर साजिश को उजागर करने की कड़ी में आज महाराष्‍ट्र एटीएस ने विकास दुबे केस में गुड्डन त्रिवेदी को ठाणे क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. मारे गए गैंगस्‍टर विकास दुबे के करीबी दो लोगों को ठाणे से गिरफ्तार किया गया है.

इनमें से एक गु्ड्डन त्रिवेदी विकास दुबे का करीबी है और दूसरा सोनू तिवारी. यह जानकारी महाराष्‍ट्र एटीएस ने दी है. बताया जा रहा है कि ये दोनों शख्स विकास दुबे के करीबी हैं और इन्होंने कई बार विकास का साथ दिया है.

ये भी पढें- सुशांत सुसाइड केस: सुब्रमण्यम स्वामी ने सलमान, शाहरुख, आमिर की चुप्पी पर उठाए सवाल

गुड्डन त्रिवेदी पर पुलिस ने रखा है इनाम

उल्लेखनीय है कि गुड्डन त्रिवेदी वही बदमाश है जिसपर यूपी यूपी पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम रखा है. महाराष्ट्र ATS ने इन दोनों को गिरफ्तार करने की योजना का खुलासा करते हुए बताया कि मुंबई पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि कानपुर एनकाउंटर मामले में एक आरोपी ठाणे में छिपा हुआ है.

ATS जूहू यूनिट ने कोलशेट रोड पर छापा डालकर आरोपी अरविंद उर्फ गुड्डन त्रिवेदी और उसके ड्राइवर सोनू तिवारी को गिरफ्तार कर लिया. आपको बता दें कि आज ही पुलिस ने दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने विकास दुबे के दो साथियों को अपने घर मे शरण दी थी.

ट्रेंडिंग न्यूज़