नई दिल्ली: सीएसआईआर के डायरेक्टर जनरल शेखर मंडे का बड़ा ऐलान करते हुए बताया है कि महाराष्ट्र को हेल्थ क्रिटिकल इंफ्रास्ट्रक्चर देने के लिए तैयार हैं. जिला स्तर पर बेड कोविड-19 डेडीकेटेड हॉस्पिटल 1 सप्ताह में और महाराष्ट्र को 1 महीने में दो हजार वेंटीलेटर दे सकते हैं.
महाराष्ट्र को क्रिटिकल हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने की तैयारी
महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़ समेत अगर देश के किसी भी राज्य में जिला स्तर पर कोरोना के समय क्रिटिकल हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने हो तो हमारे पास यह क्षमता है कि 1 सप्ताह के अंदर 50 बेड का कोविड-19 डेडीकेटेड हॉस्पिटल बनाया जा सकता है. जिसमें वेंटिलेटर, आईसीयू समेत तमाम सुविधाएं होंगी.
शेखर मंडे ने बताया कि इससे पहले हमने दिल्ली सरकार को कुछ ही दिनों के अंदर 12100 वेंटीलेटर दिए थे, कोरोना हॉस्पिटल हिमाचल में बनाया था. अगर महाराष्ट्र सरकार चाहे तो महामारी काल में हम 1 महीने के अंदर दो हजार वेंटिलेटर मुहैया करा सकते हैं. हमारी सभी लैबोरेट्री और कंपनियां आपदा की इस घड़ी में देश के साथ खड़ी है और 24 घंटे काम करने के लिए तैयार हैं.
सीएसआईआर ने दावा किया है कि बहुत सी दवाइयां तैयार हो रही हैं, इस बार मृत्यु दर कम रखेंगे. फेविपीराविर, युमिफिनामोर, HCQA, स्पिसीवेक, कोल्सीचेन, मीनोपिरावीर तमाम ऐसी कई दवाइयां हैं. जिसके ट्रायल की अनुमति ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की तरफ से मिल चुकी है. इनमें से अधिकांश दवाइयां अपने ट्रायल के अंतिम चरण में हैं और कुछ ही समय में बाजार में उपलब्ध हो जाएगी.
CSIR की दवाइयां डायबिटीज पेशेंट के लिए घातक नहीं
कोरोना वायरस की पहली लहर में यह देखने को मिला था कि जो दवाइयां स्टोराइट बेस से तैयार की गई थी, उसे लेने के बाद जो मरीज भाई डायबिटिक के शिकार थे. उनकी स्थिति और भी खराब हो जाती थी, इसलिए एसआईआर ने उन दवाइयों पर काम किया है जो एंटी वायरल दवाइयां है. जिसे कोई भी व्यक्ति ले सकता है, भले ही वह शुगर या हाई ब्लड प्रेशर का शिकार क्यों ना हो, जिससे मृत्यु दर में कमी आने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें- Corona Vaccine: नए स्ट्रेन के खिलाफ आशा की किरण बन सकती है ये वैक्सीनें
वहीं देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार से 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है. रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक पाबंदी रहेगी. कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से दिल्ली सरकार ने ये फैसला लिया है.
इसे भी पढ़ें- EPFO: PF खातों में हो रही धांधली को लेकर EPFO ने उठाया बड़ा कदम, अब कार्यालय से ही होंगे ये काम
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.