नई दिल्ली: दिल दहला देने वाली वारदात साल 2012 में हुए निर्भया गैंगरेप केस और हत्याकांड में अब गुनहगारों को आखिरी तारीख मिलने वाली है. क्योंकि, राष्ट्रपति ने पवन की दया याचिको को खारिज कर दिया है, यानी अब दोषियों के पास कोई विकल्प नहीं बचा.
अब फांसी पर लटकेंगे गुनहगार
देश की राजधानी दिल्ली में वहशी दरिंदों ने देश की बेटी को अपनी दरिंदगी का शिकार बनाया था. इतने सालों बाद निर्भया को इंसाफ मिलने में अब चंद घंटे बाकी हैं. क्योंकि गुनहगारों की फांसी अब तय हो चुकी है. राष्ट्रपति ने दोषी पवन गुप्ता की दया याचिका खारिज कर दी है.
President Ram Nath Kovind rejects the mercy plea of the 2012 Delhi gang-rape case convict, Pawan. pic.twitter.com/ZnJujVh2nt
— ANI (@ANI) March 4, 2020
निर्भया के माता-पिता के वकील सीमा कुशवाहा ने कहा, हम चारों दोषियों को फांसी की सजा के लिए एक नई तारीख तय करने के लिए दिल्ली की अदालत में एक नया आवेदन भेज रहे हैं. सभी दोषियों ने अपने संपूर्ण अधिकारों का इस्तेमाल कर लिया है. अब जो तारीख तय होगी वह अंतिम तारीख होगी.
Seema Khushwaha, Lawyer of Nirbhaya's parents: We are moving a fresh application in Delhi court to fix a fresh date for the execution of the four convicts. All the convicts have exhausted their complete rights. The date which will be fixed now will be the final date. pic.twitter.com/UADL2sobsa
— ANI (@ANI) March 4, 2020
निर्भया के किस दोषी की 'लाइफ़ लाइन' बाकी?
पवन गुप्ता
पवन की पुनर्विचार याचिका खारिज, क्यूरेटिव पिटिशन खारिज और अब राष्ट्रपति ने दया याचिका भी खारिज कर दी.
विनय शर्मा
दोषी विनय की पुनर्विचार याचिका खारिज, क्यूरेटिव पिटिशन खारिज और दया याचिका खारिज तीनों खारिज हो चुकी है.
अक्षय ठाकुर
अक्षय ठाकुर की भी पुनर्विचार याचिका खारिज, क्यूरेटिव पिटिशन खारिज और दया याचिका खारिज की जा चुकी है.
मुकेश ठाकुर
मुकेश की भी पुनर्विचार याचिका खारिज, क्यूरेटिव पिटिशन खारिज और राष्ट्रपति ने दया याचिका खारिज कर दी है.
इसे भी पढ़ें: तारीख पर तारीख सुनकर भी हारी नहीं हैं निर्भया की मां!
निर्भया से चारों दोषियों की फांसी का रास्ता साफ हो गया है. राष्ट्रपति ने निर्भया के दोषी पवन की याचिका खारिज कर दी है. इससे पहले तीनों दोषियों की दया याचिका राष्ट्रपति खारिज कर चुके हैं. इसके साथ ही दोषियों को फांसी से बचने के सारे विकल्प बंद हो गए हैं.
इसे भी पढ़ें: फिर टली निर्भया के गुनहगारों की फांसी, 3 मार्च को नहीं मिलेगा 'इंसाफ'
इसे भी पढ़ें: निर्भया के गुनहगारों की फांसी अबतक तय नहीं! '3 मार्च, सुबह 6 बजे' यानी इंसाफ का वक्त?