DC vs PBKS: प्रभसिमरन के शानदार शतक से पंजाब को जीत, दिल्ली प्लेऑफ की रेस से बाहर

DC vs PBKS, Prabhsimran Singh: प्रभसिमरन सिंह के 65 गेंद में 103 रन के बाद हरप्रीत बरार के चार विकेट की मदद से पंजाब किंग्स ने आईपीएल के अहम मुकाबले में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स पर 31 रन से जीत दर्ज करके प्लेआफ की अपनी उम्मीदें कायम रखीं, जबकि दिल्ली दौड़ से बाहर हो गई. पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई पंजाब किंग्स ने सात विकेट पर 167 रन बनाए. जवाब में दिल्ली शानदार शुरुआत के बावजूद मध्यक्रम की नाकामी के कारण आठ विकेट पर 136 रन ही बना सकी. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 14, 2023, 05:59 AM IST
  • दिल्ली ने 19 रन के अंदर गंवाए छह विकेट
  • बरार ने लिए 4 विकेट, मनीष शून्य पर आउट
DC vs PBKS: प्रभसिमरन के शानदार शतक से पंजाब को जीत, दिल्ली प्लेऑफ की रेस से बाहर

नई दिल्लीः DC vs PBKS, Prabhsimran Singh, IPL 2023: प्रभसिमरन सिंह के 65 गेंद में 103 रन के बाद हरप्रीत बरार के चार विकेट की मदद से पंजाब किंग्स ने आईपीएल के अहम मुकाबले में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स पर 31 रन से जीत दर्ज करके प्लेआफ की अपनी उम्मीदें कायम रखीं, जबकि दिल्ली दौड़ से बाहर हो गई. पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई पंजाब किंग्स ने सात विकेट पर 167 रन बनाए. जवाब में दिल्ली शानदार शुरुआत के बावजूद मध्यक्रम की नाकामी के कारण आठ विकेट पर 136 रन ही बना सकी. 

दिल्ली प्लेऑफ की दौड़ से हुए बाहर

इस हार के साथ दिल्ली (12 मैचों में आठ अंक) के प्लेआफ में पहुंचने के रास्ते बंद हो गए, जबकि पंजाब 12 मैचों में 12 अंक लेकर छठे स्थान पर पहुंच गई हालांकि उसे बाकी दोनों मैच भी अच्छे अंतर से जीतने होंगे. एक समय पर दिल्ली का स्कोर बिना किसी नुकसान के 68 रन था और पावरप्ले के छह ओवर में डेविड वॉर्नर और फिल साल्ट ने 64 रन जोड़े थे. 

दिल्ली ने 19 रन के अंदर गंवाए छह विकेट

इसके बाद हालांकि दिल्ली ने छह विकेट 19 रन के भीतर गंवा दिये. बरार ने नौवें ओवर में रिली रोसोयू (पांच) और वॉर्नर को आउट करके दिल्ली की पारी की कमर तोड़ दी. वॉर्नर को मैदानी अंपायर ने नॉट आउट करार दिया था लेकिन डीआरएस पर उन्हें पगबाधा आउट दिया गया. वही रोसोयू को उन्होंने डीप मिडविकेट सीमा पर सिकंदर रजा के हाथों लपकवाया. 

बरार ने लिए चार विकेट, मनीष शून्य पर आउट

बरार ने चार ओवर में 30 रन देकर चार विकेट चटकाये. फॉर्म में चल रहे साल्ट (17 गेंद में 21 रन) उनका पहला शिकार बने. खलील अहमद की जगह उतरे इंपैक्ट खिलाड़ी मनीष पांडे खाता भी नहीं खोल सके और बरार का चौथा शिकार रहे. राहुल चाहर ने मिशेल मार्श (3) और अक्षर पटेल (1) को पवेलियन भेजा. नाथन एलिस को भी दो विकेट मिले. 

दिल्ली के कप्तान वॉर्नर से बनाए 50 रन

वॉर्नर ने दिल्ली के लिये सर्वाधिक 50 रन बनाये और 23 गेंद की पारी में दस चौके तथा एक छक्का लगाया. उन्होंने आते ही रिषि धवन को पहली दो गेंदों पर दो चौके जड़कर इरादे जाहिर कर दिये थे लेकिन दूसरे छोर से उन्हें मदद नहीं मिली. इससे पहले आईपीएल में पहला शतक जमाने वाले प्रभसिमरन के अलावा पंजाब के बाकी बल्लेबाज नाकाम रहे. 

सस्ते में आउट हुए शिखर धवन

पहले बल्लेबाजी करने वाली पंजाब की शुरुआत बहुत खराब रही और ईशांत शर्मा ने शुरुआती स्पैल में दो विकेट लेकर दबाव बना दिया. दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने आये ईशांत का स्वागत शिखर धवन ने छक्का लगाकर किया लेकिन अगली ही गेंद पर ऊंचा शॉट खेलने के प्रयास में रिली रोसोयू को कैच दे बैठे. लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे शिखर सात रन बनाकर पवेलियन लौटे. 

लिविंगस्टोन भी कुछ खास नहीं कर पाए

चौथे ओवर में गेंदबाजी के लिए आए अक्षर पटेल को प्रभसिमरन ने दो चौके लगाकर दबाव कम करने की कोशिश की. ईशांत ने अगले ही ओवर में पहली गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन (चार) को बोल्ड कर दिया. दूसरे छोर पर प्रभसिमरन ने अक्षर को छठे ओवर में छक्का लगाकर रनगति बढ़ाने की कोशिश की. अक्षर ने हालांकि जितेश शर्मा (पांच) को बोल्ड करके पंजाब को एक और झटका दिया. 

प्रभसिमरन का 68 रन पर छूटा था कैच

पावरप्ले के छह ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 46 रन था और उसके तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. इसके बाद प्रभसिमरन और सैम कुरेन ने संभलकर खेलते हुए ढीली गेंदों का इंतजार किया. दोनों ने चौथे विकेट की साझेदारी में 54 गेंद में 72 रन जोड़े. प्रभसिमरन को 68 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला जब 15वें ओवर में प्रवीण दुबे की गेंद पर लांगआन सीमारेखा पर रोसोयू ने उनका कैच टपकाया. 

प्रभसिमरन ने बनाया पहला आईपीएल शतक

इसी ओवर में हालांकि सैम कुरेन सीमा पर अमन खान को कैच दे बैठे. कुरेन ने 24 गेंद में 20 रन बनाये. कुलदीप यादव ने अपने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर हरप्रीत बरार (2) को मिशेल मार्श के हाथों लपकवाया. प्रभसिमरन ने इसी ओवर में बैकवर्ड स्कवेयर लेग पर छक्का और गेंदबाज के सिर के ऊपर से चौका लगाकर स्कोरबोर्ड को गतिमान रखा. उन्होंने 18वें ओवर की तीसरी और चौथी गेंद में खलील अहमद को चौके जड़कर अपना पहला शतक पूरा किया. 

आखिरी पांच ओवरों में पंजाब ने बनाए 50 रन

बाईस बरस के इस बल्लेबाज ने 61 गेंद में दस चौकों और छह छक्कों की मदद से तिहरे अंक को छुआ. उनका पारी का अंत मुकेश कुमार ने किया जिन्हें 19वें ओवर में गेंद सौंपी गई थी. उन्होंने इस ओवर में महज तीन रन देकर प्रभसिमरन का कीमती विकेट लिया. आखिरी पांच ओवर में पंजाब ने तीन विकेट खोकर 50 रन बनाये.

यह भी पढ़िएः IPL 2023: लखनऊ ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया, प्वाइंट्स टेबल पर बड़ा उलटफेर 

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़