नई दिल्ली: IRCTC ने महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में एक विशेष प्रकार के ट्रेन की घोषना की है. IRCTC ने 'भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन' के जरिये यात्रियों को कई धार्मिक स्थल पर जाने का मौका दे रहा है. इसका नाम 'महाशिवरात्रि नव ज्योतिर्लिंग यात्रा' रखी गई है.
आप भी अपने प्यार को दीजिए उड़ान, कैसे. यहां जानिए.
महाशिवरात्रि नव ज्योतिर्लिंग के नाम से एक पैकेज बनाया गया है. जिसके अंतर्गत लोग ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, त्र्यंबकेश्वर, भीमाशंकर, ग्रिशनेश्वर, औंधा नागनाथ, परली वैजनाथ, मल्लिकार्जुन स्वामी जैसी जगहों पर जाकर ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर सकते हैं. इस पैकेज की बुकिंग IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन किया जा सकता है. इसके अलावा बुकिंग के लिए आप IRCTC पर्यटक सुविधा केंद्र, रिजनल ऑफिस और क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से भी कर सकते हैं.
यात्री इन स्टेशनों से ले सकेंगे ट्रेन
तिरुनेलवेली, मदुरै, डिंडीगुल, करूर, इरोड, सलेम, जोलारपेट्टई, काटपाडी, पेरम्बूर, नेल्लोर, विजयवाड़ा, वारंगल.
वैलेंटाइन के मौके पर Xiaomi कपल को कम कीमत पर दे रहा है गिफ्ट.
डिबोर्डिंग प्वॉइंट
रेनीगुंटा, अरकोनम, एमजीआर चेन्नई सेंट्रल, काटपाडी, जोर्पेट्टई, सलेम, इरोड, करूर, डिंडीगुल, मदुरै, तिरुनेलवेली.
यात्रा शुरू होने की तारीख
यात्रा 19.02.2020 से लेकर 02.03.2020 तक चलेगी.
ट्रैवलिंग मोड
Bharat Darshan Train
क्या आएगा बजट
सूत्रों की मानें तो प्रति व्यक्ति 15,320 रुपये कीमत चुकानी पड़ेगी.
15 साल पूरे कर चुके गूगल मैप्स में शामिल की गई नई तकनीक.
पैकेज में क्या-क्या किया गया है शामिल
1. यात्रियों को स्लीपर क्लास सीट दी जाएगी
2. रात में ठहरने की उचित व्यवस्था
3. सुबह की चाय/कॉफी, नाश्ता, दोपहर का भोजन, रात का खाना और 1 लीटर पानी प्रति दिन
4. ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट एंड सिक्योरिटी की उचित व्यवस्था