आज से शुरू हो गया "लॉकडाउन 3.0"! जानिए, आपको कितनी छूट मिलेगी?

कोरोना के कहर ने पूरी दुनिया को घर में कैद होने के लिए मजबूर कर दिया है. हर कोई लॉकडाउन के दौरान काफी परेशानियों के बीच घिरा हुआ है, ऐसी ही मुश्किलों को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया और 4 मई यानी सोमवार से लोगों को काफी राहत देने की कोशिश की गई है...

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 4, 2020, 04:07 AM IST
    • लॉकडाउन 3.0 की आज से शुरुआत
    • जानिए आपको कितनी छूट मिलेगी?
    • परेशानियों के बीच मिली बड़ी राहत
आज से शुरू हो गया "लॉकडाउन 3.0"! जानिए, आपको कितनी छूट मिलेगी?

नई दिल्ली: देशभर में आज यानी 4 मई से लॉकडाउन 3.0 की शुरुआत हो चुकी है. लॉकडाउन 3.0 को 14 दिनों के लिए लागू किया गया है. गृह मंत्रालय के निर्देशों के मुताबिक, आज से ग्रीन, ऑरेंज और रेड ज़ोन के हिसाब से अलग अलग छूट मिलेगी.

किस ज़ोन में कितनी छूट?

चलिए अब आपको बताते हैं कि अलग-अलग जोन में क्या सख्ती जारी रहेगी और क्या राहत मिली है.

रेड ज़ोन में..

1. रिक्शा, ऑटो, टैक्सी और बसों पर रोक जारी
2. रिहायशी इलाकों में दुकान खुल सकेंगी
3. वेयर हाउस, प्राइवेट सिक्योरिटी सर्विस को इजाज़त
4. ज़रूरी सामानों को बनाने वाली यूनिट खुल सकेंगी
5.IT कंपनी, कॉल सेंटर, कोल्ड स्टोरेज खुल सकेंगे

ऑरेंज ज़ोन में..

1. लॉकडाउन के दौरान सशर्त राहत
2. कैब में ड्राइवर और 2 सवारी यात्रा कर पाएंगे
3. अपनी गाड़ियों से एक ज़िले से दूसरे ज़िले जा पाएंगे
4. शर्तों के साथ कम संक्रमण वाले इलाकों में दुकाने खुलेंगी
5. प्राइवेट कार में ड्राइवर और 2 लोग यात्रा कर पाएंगे
6. राज्य सरकारें शराब की दुकानें खोल सकती हैं

ग्रीन ज़ोन में..

1. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सभी तरह की दुकानें खुलेंगी
2. फैक्ट्रियों, छोटे-मोटे उद्योगों को खोलने की मंजूरी
3. आधी सवारी की शर्तों के साथ बस चल सकेंगी
4. शराब, पान-गुटखा की भी दुकान खुलेंगी
5. हेयर कटिंग सैलून खोलने की भी इजाजत होगी

यानी आज से देश भर में कोरोना के मामले के हिसाब से तय किये गए ज़ोन वाले इलाके में सभी नियम लागू कर दिये गए हैं. ऐसे में हर किसी को उम्मीद है कि लोगों को हो रही परेशानियों में थोड़ी राहत जरूर आएगी, लेकिन इन सबके बावजूद हर किसी को सावधान रहने की आवश्यकता है.

इसे भी पढ़ें: हमारे जवानों के खून की भारी कीमत चुकाएगा दुश्मन, शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी

देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 40 हज़ार के पार पहुंच गई है. कुल 1300 से अधिक लोगों की मौत हुई है. वहीं 10,800 से ज्यादा मरीज अबतक ठीक भी हुए हैं. आपको बता दें, 24 घंटों में कोरोना के 2400 से ज्यादा नए मरीज आए हैं.

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में सोमवार से शराब के शौकीनों की मौज

इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का बड़ा खुलासा, मौत के मुंह से बाहर आने की कहानी की बयां

ट्रेंडिंग न्यूज़