Stock Market: सेंसेक्स ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, पहली बार 70 हजार के पार गया

Stock Market Today: पहली बार सेंसेक्स 70,000 को पर कर गया है. इसे सेंसेक्स ऑल टाइम हाई लेवल माना जा रहा है. सोमवार सुबह सेंसेक्स 69,925.63 के लेवल पर खुला था. हालांकि, 9:30 बजे के करीब यह 70 हजार क्रॉस कर गया. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 11, 2023, 11:12 AM IST
  • एनएसई निफ्टी के 27 शेयर लाभ में
  • बीएसई के 20 शेयर तेजी में
Stock Market: सेंसेक्स ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, पहली बार 70 हजार के पार गया

नई दिल्ली: Stock Market Today: सोमवार को मार्केट खुलते ही सेंसेक्स ने इतिहास रच दिया. पहली बार सेंसेक्स 70,000 को पर कर गया है. इसे सेंसेक्स ऑल टाइम हाई लेवल माना जा रहा है. सोमवार सुबह सेंसेक्स 69,925.63 के लेवल पर खुला था. हालांकि, 9:30 बजे के करीब यह 70 हजार क्रॉस कर गया. शुरुआती कोराबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.054% की तेजी के साथ 20,980.80 पर कारेबार कर रहा था. लेकिन 9:25 पर इसका लेवल 21000 को पार कर गया. 

Nifty और BSE के शेयर का हाल
सोमवार के शुरुआती कारोबार में एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) के 27 शेयर में लाभ में रहे, जबकि 22 में गिरावट आई. वहीं, बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) के 20 शेयर तेजी में रहे, जबकि 10 में गिरावट दर्ज की गई. घरेलू शेयर बाजार में तेजी आने के चलते सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया में तीन पैसे की बढ़त ही. यह 83.37 पर पहुंच गया.

कौनसी कंपनियों ने पकड़ी रफ्तार?
निफ्टी की कई कंपनियों ने शुरुआती कारोबार में रफ्तार पकड़ी है. इनमें  टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, ओएनजीसी और कोल इंडिया शामिल हैं. जबकि डॉ. रेड्डीज लैब्स, मारुति सुजुकी, एशियन पेंट्स और सिप्ला ने घाटे के साथ शुरुआत की. 

नए रिकॉर्ड बना रहा सेंसेक्स
बीते सप्ताह BSE Sensex 2,344.41 अंक यानी 3.47 प्रतिशत बढ़ गया था. इसमें 30 शेयर हैं. शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी अपने उच्चतम स्तर पर बंद हुए थे. शुक्रवार को 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 303.91 अंक यानी 0.44 प्रतिशत बढ़गया था. यह 69,825.60 अंक पर पहुंच गया था. आज भी इसने एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है. 

ये भी पढ़ें- Driving License suspended: गाड़ी चलाते हुए अगर आपने तीन बार कर दी ये गलतियां, तो ड्राइविंग लाइसेंस हो जाएगा निलंबित

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़