नई दिल्ली: चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस भारत में तेज़ी से पैर पसार रहा है. 70 देशों में फैले कोरोना को लेकर देश में दहतश बढ़ गई है. क्योंकि देशभर में अब तक कोरोना वायरस के 28 केस मिले, जिनमें से 3 मरीज ठीक हो गए. फिलहाल 25 लोगों में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है, जिनका इलाज चल रहा है.
अर्थव्यवस्था को 'कोरोना करंट'
वर्ल्ड बैंक और शेयर मार्केट के अनुसार कोरोना वायरस का असर सिर्फ लोगों पर ही नहीं, बल्कि दुनिया की अर्थव्यवस्था पर भी देखी जा रही है. शेयर बाजार में खासा गिरावट और नुकसान की बात सामने आ रही है, तो दुनियाभर में कोरोना के चलते लाखों करोड़ों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.
1. कोरोना से दुनिया के शेयर बाज़ार में बड़ी गिरावट (शेयर मार्केट)
2. एक हफ्ते में शेयर बाज़ार में 2000 अंकों की गिरावट (शेयर मार्केट)
3. भारतीय शेयर बाज़ार को 13,00,000 करोड़ का नुकसान (शेयर मार्केट)
4. दुनिया को 215 लाख करोड़ रु. के नुकसान की आशंका (वर्ल्ड बैंक)
5. कोरोना प्रभावित देशों को वर्ल्ड बैंक की 88 हज़ार करोड़ की मदद (वर्ल्ड बैंक)
कोरोना वायरस को लेकर सरकार भी सतर्क हो गई है. आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कोरोना से निपटने की तैयारी को लेकर बैठक की.
देश में कोरोना वायरस का ख़तरा !
- भारत में कोरोना के 25 मामले पॉजिटिव
- इटली के 16 पर्यटक और 1 भारतीय ड्राइवर
- दिल्ली में कोरोना का 1 मरीज़ पॉजिटिव
- दिल्ली के मरीज़ से आगरा में 6 रिश्तेदार संक्रमित
- तेलंगाना में कोरोना का 1 पॉजिटिव मामला
डॉक्टर हर्षवर्धन ने बताया कि सरकार की ओर से 19 लैब और बनाई जाएंगी जहां कोरोना वायरस की जांच की जा सके. अब तक 15 लैब में जांच की जा रही है. सरकार ईरान में भी लैब बनाने पर विचार कर रही है. कोरोना वाइरस को लेकर केमिकल मंत्रालय ने भी बैठक की है. जिसमें केमिकल और उससे जुड़े उत्पादों और दवाइयों की कमी न हो लेकर चर्चा की गई. 21 एयरपोर्ट और बॉर्डर पर स्क्रीनिंग की जा रही है.
दुनिया में कोरोना का कहर
- कोरोना से अब तक 3,204 लोगों की मौत
- चीन में कोरोना से 2,981 लोगों की मौत
- चीन में कोरोना के 80 हज़ार से ज्यादा मामले
इसे भी पढ़ें: होली के 'रंग' में कोरोना ने डाला 'भंग'! जश्न पड़ने वाला है फीका
दुनियाभर में कोरोना नाम के 'विलेन' ने लोगों को खौफ में जीने को मजबूर कर दिया है. पीएम मोदी ने भी कोरोना वायरस पर नजर बनाए रखी है. कोरोना वायरस को लेकर आज ग्रुप ऑफ मिनिस्टर ने भी बैठक की है. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना को लेकर टाक्स फोर्स का गठन किया है. केजरीवाल ने कहा है कि मास्क की कोई कमी नहीं है, लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है.
इसे भी पढ़ें: सावधान! Mobile फोन में 4 दिन तक रह सकता है कोरोना वायरस
इसे भी पढ़ें: Corona वायरस से बचने के लिए 'क्या करें, क्या ना करें'