नई दिल्ली: यद्यपि भारत में लॉकडाउन ने देश के जीवन को कई तरह से अनुशासित करके फायदा दिया है किन्तु देश की आबोहवा का सुधरना सबसे बड़ा लाभ है क्योंकि बिना लॉकडाउन के ऐसा होना किसी भी तरह सम्भव नहीं है.
नासा ने समाचार के साथ साक्ष्य भी प्रस्तुत किये
नासा ने तस्वीरें जारी करके भारत के लिए ये अच्छी खबर दी है कि लॉकडाउन के पीरियड ने भारत के वायुमंडल को फायदा दिया है और भारत में वायु प्रदूषण कम हो गया है. कोरोना महामारी से लड़ रहे लगभग हर देश ने लॉकडाउन का रास्ता अपनाया है. भारत में लगाए गए लॉकडाउन का प्रभाव कई क्षेत्रों में दिखाई दिया है.
लॉकडाउन के कारण भारत की बड़ी समस्या बना हुआ वायुमंडलीय प्रदूषण के स्तर में पहले की अपेक्षा काफी गिरावट आ गई है. लॉकडाउन की वजह से हवा में शुद्धता का बढ़ा हुआ स्तर देखने को मिला है.
वायुमंडल में स्वच्छता का श्रेय लॉकडाउन को
ज़ाहिर है वायुमंडल की स्वच्छता का श्रेय लॉकडाउन को जाता है क्योंकि लॉकडाउन ने सारी दुनिया में वायुमंडलीय प्रदूषण के स्तर को कम किया है. नासा की रिपोर्ट ने बताया है कि न केवल भारत के वायुमंडल में सुधार देखा गया है बल्कि भारत की नदियां का पानी भी साफ हो रहा है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने इस बात की पुष्टि करते हुए फोटो भी जारी की हैं.
जारी की चार सालों की तस्वीरें
नासा की शाखा अर्थ ऑब्जरवेटरी ने भारत को यह सुसमाचार सुनते हुए उसके साक्ष्य भी प्रस्तुत किये हैं. इसके लिए नासा ने पिछले चार सालों की तस्वीर भी अपनी रिपोर्ट में प्रकाशित की हैं. इन तस्वीरों के माध्यम से बताया गया है कि किस तरह भारत में प्रदूषण का स्तर कम हो गया है.
इसे भी पढ़ें: क्या अलका लाम्बा पर अपने जहरीले ट्वीट के लिये मुकदमा नहीं होना चाहिए?
नासा ने फोटो साझा करते हुए ज़ोर देकर कहा कि खासतौर से भारत में लगे लॉकडाउन की वजह से प्रदूषण का स्तर बहुत गिरा है. भारत की ये तस्वीरें अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मॉडरेट रिजोल्यूशन इमेजिंग स्पेक्ट्रोरेडियोमीटर टेरा सैटेलाइट से प्राप्त की हैं.
इसे भी पढ़ें: अब चीन 'मदद' लौटा रहा है डब्ल्यूएचओ को
इसे भी पढ़ें: सीएम योगी की पुलिस ने जमातियों के खिलाफ दिखाया रौद्र रूप