किम के बाद कौन? क्या तय है तानाशाह का वारिस?

उत्तर कोरिया के तानाशाह के स्वास्थ्य पर संदेह के परदे पड़े हुए हैं. इन परदों के उस पार का सच चाहे जो हो, उत्तर कोरिया में किम के बाद कौन की तैयारी पहले से हो गई है..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 23, 2020, 03:15 AM IST
    1. बहन निभायेगी बड़ी भूमिका
    2. दुनिया में अटकलें चल रही हैं
    3. किम जोंग उन के बाद कौन?
किम के बाद कौन? क्या तय है तानाशाह का वारिस?

नई दिल्ली: उत्तर कोरिया से आये समाचार ये नहीं बता रहे कि उनका नेता किम जोंग उन कैसा है  और उसके स्वास्थ्य की क्या स्थिति है. हां किन्तु इस तानाशाह के बाद उसकी गद्दी पर बैठने वाले उसके वारिस की भूमिका जरूर पहले से निर्धारित कर दी गई है.

बहन निभायेगी बड़ी भूमिका

किम का वारिस कौन होगा यह पहले से तय है. किम के वारिस की भूमिका में उसकी अपनी बहन होगी जो देश में ऐसी किसी अनहोनी घटना की स्थिति में देश को नेतृत्‍व प्रदान करेगी. किम की बहन का नाम है किम जोंग योन जो कि उसकी सबसे करीबी मानी जाती है और हर बैठक में किम के साथ दिखाई भी देती हैं.

तानाशाह ने ने उसे पार्टी में अपने बाद सर्वोच्च स्थान पर बैठाया हुआ है और इस बात को दूसरे शब्दों में ऐसे कहा जा सकता है कि देश में किम जोंग उन के बाद दूसरे नंबर की सबसे बड़ी नेता किम जोंग योन है.

दुनिया में अटकलें चल रही हैं

उत्तर कोरिया के तानाशाह का स्वास्थ्य कैसे है इस पर लगातार दुनिया भर में अटकलें चल रही हैं और अब जब किम जोंग उन के स्वास्थ्य के बारे में उत्तर कोरिया से कोई खबर नहीं आ रही है तो अब उसके उत्तराधिकारी को लेकरअटकलों का बाजार गर्म है. वैसे तो इस बारे में कोरिया से किसी के नाम की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन तस्वीर में जो नज़र आ रहा है, वो सच खुद बोल रहा है.

किम जोंग उन के साथ भी और उसके बाद भी

तानाशाह की बहन ही पूरे उत्तर कोरिया में ऐसी शख्सियत है जो किम जोंग उन के साथ आज भी है और उसके बाद भी है. किम की पार्टी के लोग तानाशाह की बहन को भी तानाशाह की तरह ही सलाम ठोंकते हैं.  किम जोंग उन ने खुद ही अपनी बहन को पार्टी में अपने बाद सबसे बड़ी दो नंबर की सीट दी है.

इसे भी पढ़ें: चीन के खिलाफ ट्रम्प ने दिया ये बड़ा बयान

तानाशाह की बहन अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप से हुई शिखर वार्ता के दौरान पूरे समय अपने भाई के साथ मौजूद रही थी. इसलिए देश में किम जोंग उन के जाने के बाद राजगद्दी पर कौन बैठेगा, इस पर कोई उलझन किसी को नहीं है. 

इसे भी पढ़ें: गरीब देश का बड़ा दिल, इजिप्ट ने अमेरिका सहित तीन देशों को भेजी मदद

इसे भी पढ़ें: नहीं रद्द होगी अमरनाथ यात्रा, सरकार ने फैसला वापस ले लिया है

ट्रेंडिंग न्यूज़