IPL 2023, MI updated squad: जानिए मुंबई इंडियंस से कौन हुए बाहर, कौन है रिप्लेसमेंट, और क्या होगी संभावित प्लेइंग XI
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1630079

IPL 2023, MI updated squad: जानिए मुंबई इंडियंस से कौन हुए बाहर, कौन है रिप्लेसमेंट, और क्या होगी संभावित प्लेइंग XI

31 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल में रोहित शर्मा की  टीम में कई बदलाव देखने को मिलेंगे जो टीम को जीत की ओर ले जा सकते हैं. 

IPL 2023, MI updated squad: जानिए मुंबई इंडियंस से कौन हुए बाहर, कौन है रिप्लेसमेंट, और क्या होगी संभावित प्लेइंग XI

IPL 2023, MI updated squad, Mumbai Indians Probable XI, Ruled out players, replacement and schedule: आईपीएल 2023 की नीलामी के बाद अब सब की  निगाहें अपनी-अपनी पसंदीदा टीमों पर हैं. आईपीएल की बात हो और पांच बार आईपीएल चैंपियन रह चुकी मुंबई इंडियंस का नाम न आए , ऐसा हो ही नहीं सकता. आज तक किसी  भी टीम ने मुंबई इंडियंस से अधिक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का  खिताब नहीं जीता है, लेकिन पिछले कुछ सीज़न में यह टीम काफी  संघर्ष कर रही है. 

IPL 2023, Mumbai Indians Updated Squad, Ruled out players and replacement:  

आपको बतादें कि मुंबई इंडियंस को पहला झटका  उनके तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बाहर होने से लगा. 2013  के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि वह T20 लीग का पूरा सीजन नहीं खेल पाएंगे. हलांकि, तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के चोट से उबरने की अच्छी खबर भी आई  है और अब वह इस बार आईपीएल मुंबई की जर्सी पहने खेलते हुए दिखाई देंगे.
  
दक्षिण अफ्रीकी जोड़ी ट्रिस्टन स्टब्स और डेवल्ड ब्रेविस भी 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ  MI के पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे, लेकिन 8 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ दूसरे मैच के लिए वह उपल्बध रहेंगे. इसी  के साथ आस्ट्रेलियन तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन भी आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं. 

वहीं MI आस्ट्रेलियन ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन से उम्मीद कर रही  है कि वह पोलार्ड की जगह मैदान में उतरें.

IPL 2023, Mumbai Indians Full Squad : रोहित शर्मा (C), टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, देवल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल, कैमरून ग्रीन , पीयूष चावला, डुआन जानसेन, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा,

यह भी पढ़ें: IPL 2023 new rules: जानिए आईपीएल 2023 में कौन-कौन से नए नियम किये गए शामिल 

IPL 2023, Mumbai Indians Probable Playing XI:

रोहित शर्मा (c), इशान किशन (wk), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड/डेवाल्ड ब्रेविस, कैमरन ग्रीन, रमनदीप सिंह, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन/शम्स मुलानी, जोफ्रा आर्चर, झे रिचर्डसन/जेसन बेहरेनडॉर्फ।

यह भी पढ़ें:  IPL 2023, CSK updated squad:  जानिए चेन्नई सुपर किंग्स से कौन हुए बाहर, कौन है रिप्लेसमेंट, और क्या होगी संभावित प्लेइंग XI

IPL 2023, Mumbai Indians Schedule: 

 

Trending news