CPI के राष्ट्रीय महासचिव अतुल कुमार अंजान का निधन, अस्पताल में ली आखिरी सांस
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2232309

CPI के राष्ट्रीय महासचिव अतुल कुमार अंजान का निधन, अस्पताल में ली आखिरी सांस

Atul Kumar Anjan passes away: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने राष्ट्रीय महासचिव अतुल कुमार अंजान का निधन हो गया है. वो पिछले दिनों से काफी बीमार चल रहे थे. उन्होंने लखनऊ के मेयो हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली है. 

CPI के राष्ट्रीय महासचिव अतुल कुमार अंजान का निधन, अस्पताल में ली आखिरी सांस

Atul Kumar Anjan passes away: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने राष्ट्रीय महासचिव अतुल कुमार अंजान का निधन हो गया है. वो पिछले दिनों से काफी बीमार चल रहे थे. उन्होंने लखनऊ के मेयो हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली है. अतुल कुमार अंजान पिछले एक महीने से अस्पताल में भर्ती थे. अतुल कुमार अंजान छात्र राजनीति में काफी सक्रिय थे. वह साल 1977 में लखनऊ यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष बने थे. उन्होंने यहीं राजनीति की शुरुआत की थी. अतुल अंजान को वामपंथी राजनीति का बड़ा चेहरा माना जाता था. लखनऊ यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के अध्यक्ष के रूप में 1977 के राजनीति की शुरुआत करने वाले अतुल अंजान को वामपंथी राजनीति का बड़ा चेहरा माना जाता था.

जयंत सिंह चौधरी ने दी श्रद्धांजलि 
इस बीच RLD प्रमुख और राज्यसभा  सांसद जयंत सिंह चौधरी ने अतुल कुमार अंजान श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "श्री अतुल कुमार अंजान जी के निधन से मैं स्तब्ध हूँ. वो एक बहादुर और समर्पित लोक सेवक थे. उन्हें अपनी भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ. 

कई भाषाओं के थे जानकार
अतुल कुमार अंजान, छात्र राजीति में काफी एक्टिव रहते थे. वह स्टूडेंट्स की मुद्दों को उठाते रहे, जिससे वह इतने लोकप्रिय हुए कि उन्होंने चार बार लखनऊ यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन का अध्यक्ष पद का इलेक्शन जीता, फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह एक वक्त में काफी प्रभावशाली शख्स थे, जिनकों लगभग आधा दर्जन भाषाओं की जानकारी थी. 

इतने साल जेल में काटी सजा
वह उत्तर प्रदेश के मशहूर पुलिस-पीएसी विद्रोह के प्रमुख लीडर्स में से एक थे. जिन्होंने अपने राजनीतक सफर के दौरान 4 साल 9 महीने जेल में बिताए. उनके फादर डॉ एपी सिंह फ्रीडम फाइटर थे, जिन्होंने HSRA (हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन) की गतिविधियों में हिस्सा लिया. इसके लिए उन्होंने ब्रिटिश जेल में लंबी सजा काटी थी. 

Trending news