दिल्ली से यूपी-बिहार जाने वाले ध्यान दें, आप के लिए चलाई जा रही हैं ये स्पेशल ट्रेनें
Advertisement

दिल्ली से यूपी-बिहार जाने वाले ध्यान दें, आप के लिए चलाई जा रही हैं ये स्पेशल ट्रेनें

उत्तर रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, आज रात  11:15 से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल (Anand Vihar Terminal) से बिहार के सहरसा के लिए चलेगी. 

दिल्ली से यूपी-बिहार जाने वाले ध्यान दें, आप के लिए चलाई जा रही हैं ये स्पेशल ट्रेनें

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में लॉकडाउन (Lockdown in Delhi) लगने से मजदूरों में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया है. पिछले दिन लॉकडाउन के एलान के बाद ही  दिल्ली के रेलवे स्टेशनों में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा था. प्रवासी मजदूरों की इस हालत को देखते हुए 5 स्पेशल ट्रेनों को चलाने इंतजाम किया गया है. ये ट्रेनें दिल्ली से उत्तर और बिहार के कई शहरों तक जाएगी. 

आज रात सहरसा के लिए ट्रेन
उत्तर रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, आज रात  11:15 से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल (Anand Vihar Terminal) से बिहार के सहरसा के लिए चलेगी. ये ट्रेन अगले दिन 11:30 पर सहरसा पहुंचेगी. ये स्पेशल ट्रेन रास्ते में अलीगढ़, टुंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, ऐश बाग, बादशाहनगर, बाराबंकी, गोंडा, बस्‍ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्‍तीपुर, दलसिंह सराय, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया और मानसी जैसे स्टेशनों पर रुकेगी.

ये भी पढ़ें: UGC NET 2021 May Exam: यूजीसी नेट मई एग्जाम हुआ मुल्तवी, वज़ीर-ए-तालीम ने ट्वीट कर दी जानकारी

पटना के लिए स्पेशल ट्रेन
पटना के लिए खास ट्रेन 04482 आज रात रात 11:15 बजे से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेगी. ये ट्रेन  कानपुर सेंट्रल, मिर्जापुर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होते हुए पटना जाएगी.

कल भागलपुर के लिए ट्रेन
रेलवे के मुताबिक, 04476, नई दिल्‍ली-भागलपुर समर स्‍पेशल (Bhagalpur Summer Special) एक्‍सप्रेस 21.04.2021 को नई दिल्ली रेलने स्टेशन से रात 11:15 खुलेगी और अगले दिन शाम में 07:30 बजे भागलपुर पहुंच जाएगी. ये स्पेशल ट्रेन कानपुर सेंट्रल, पं0 दीनदयाल उपाध्‍याय जं0 या मुगलसराय, पटना, पटना साहिब, फतुआ, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, हाथीदह, किउल, कजरा, अभयपुर, धरहरा, जमालपुर, बरियारपुर और सुलतानगंज स्‍टेशनों रुकेगी.

ये भी पढ़ें: Railway में निकली है बंपर वैकेंसी, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई, बिना एग्जाम होगा सेलेक्शन

 

कल रक्सौल के लिए स्पेशल ट्रेन
रक्सौल के लिए खास ट्रेन  04478 चलेगी 21 अप्रैल को आनंद विहार टर्मिनल से रात में 11:45 बजे चलेगी. ये ट्रेन पिलखुआ, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, आलमनगर, लखनऊ, बाराबंकी जंक्शन, रुदौली, फैजाबाद, अयोध्या, गोसाईगंज, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, वाराणसी जंक्शन, वाराणसी सिटी, औरनिहार जंक्शन, गाजीपुर सिटी, यूसुफपुर, बलिया, छपरा, कानपुर, सुरेमानपुर, छपरा, दिघवाड़ा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी होते हुए रक्सौल जाएगी.

दरभंगा के लिए परसों एक ट्रेन
दिल्ली से दरभंगा के लिए 22 अप्रैल को रात 11: 55 बजे विशेष ट्रेन 04480 चलेगी. ये ट्रेन मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया और भटनी के रास्ते दरभंगा पुहंचेगी.

इन ट्रेनों में सवार होने के लिए रिजर्वेशन जरूरी
रेलवे के मुताबिक, इन ट्रेनों में सवार होने के लिए रिजर्वेशन जरूरी है. ये रिजर्वेशन एसी क्लाल और स्लीपर के साथ साथ जनरल डिब्बा के लिए भी जरूरी है.

Zee Salam Live TV:

Trending news