UGC NET 2021 May Exam: यूजीसी नेट मई एग्जाम हुआ मुल्तवी, वज़ीर-ए-तालीम ने ट्वीट कर दी जानकारी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam887503

UGC NET 2021 May Exam: यूजीसी नेट मई एग्जाम हुआ मुल्तवी, वज़ीर-ए-तालीम ने ट्वीट कर दी जानकारी

UGC NET 2021 May Exam Postponed: सास 2020 में कोरोना वबा के सबब जून के एग्जाम का आयोजन नहीं हो पाया था. बाद में एनटीए ने परीक्षा का आयोजन 16 सितंबर से 18 सितंबर और 21 सितंबर से 25 सितंबर तक किया था.

UGC NET 2021 May Exam: यूजीसी नेट मई एग्जाम हुआ मुल्तवी, वज़ीर-ए-तालीम ने ट्वीट कर दी जानकारी

नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र मई में होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा को मुल्तवी कर दिया गया है. मरकज़ी वज़ीर-ए-तालीम रमेंश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. 

वज़ीर-ए-तालीम रमेंश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर बताया,  'Covid19outbreak के दौरान उम्मीदवारों और एग्जाम के अफसरों की हिफाज़त और सेहत को ध्यान में रखते हुए, मैंने DG NTA को यूजीसी नेट दिसंबर साइकल की परीक्षा को मुल्तवी करने की सलाह दी है.

एनटीए के मुताबिक, अब एग्जाम से 15 पहले नए शेड्यूल की जानकारी दे दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: इस हिजाब वाली लड़की का फुटबॉल खेल देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान, वायरल हो रहा VIDEO

क्या है UGC NET Exam?
मुल्क भर के यूनिवर्सिटी और दिगर आला तालीमी इदारों में जूनियर प्रोफेसर फेलोशिप और मुआविन प्रोफेसर के लिए यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) की नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) का इंएकाद किया जाता है. ये एग्जाम आम तौर पर साल में दो बार जून और दिसंबर में होता है.

ये भी पढ़ें: रेल मंत्री का बड़ा बयान,"नहीं है लॉकडाउन, ट्रेनें चालू हैं और आगे भी चलती रहेंगी"

गौरतलब है कि सास 2020 में कोरोना वबा के सबब जून के एग्जाम का आयोजन नहीं हो पाया था. बाद में एनटीए ने परीक्षा का आयोजन 16 सितंबर से 18 सितंबर और 21 सितंबर से 25 सितंबर तक किया था. जून के एग्जाम में ताखीर के सबब यूजीसी नेट दिसंबर 2020 एग्जाम के इंएकाद में भी देरी हुई है. यह परीक्षा अब मई महीने में होनी थी, लेकिन इसे भी स्थगित कर दिया गया है.

Zee Salam Live TV:

Trending news