'वन नेशन, वन इलेक्शन' कमेटी की इस दिन होगी पहली बैठक; पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में होगी चर्चा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1874677

'वन नेशन, वन इलेक्शन' कमेटी की इस दिन होगी पहली बैठक; पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में होगी चर्चा

One Nation One Election: केंद्र सरकार ने ऐलान किया था कि 'वन नेशन, वन इलेक्शन' के लिए आठ सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कमेटी का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया था. 

'वन नेशन, वन इलेक्शन' कमेटी की इस दिन होगी पहली बैठक; पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में होगी चर्चा

One Nation One Election: 'वन नेशन, वन इलेक्शन' कमेटी की बैठक 23 सितंबर को होगी. मुल्क के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता ये बैठक होगी. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने इस बैठक की जानकारी दी है. उन्होंने कहा, "इसकी पहली बैठक 23 सितंबर को होगी." यह बैठक संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र के समापन के एक दिन बाद होगी. इस महीने की शुरुआत में केंद्र सरकार ने ऐलान किया था कि 'वन नेशन, वन इलेक्शन' के लिए आठ सदस्यीय समिति का गठन किया गया है.

इस कमेटी में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा सरकार ने कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, पूर्व राज्यसभा एलओपी गुलाम नबी आज़ाद, 15वें वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष एनके सिंह, लोकसभा के पूर्व महासचिव सुभाष कश्यप को इसके सदस्यों के रूप में नामित किया था. हालांकि, अधीर रंजन चौधरी ने कमेटी का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया था

इसके अलावा वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे और पूर्व चीफ विजिलेंस ऑफिसर संजय कोठारी भी पैनल में शामिल हैं. अधिसूचना के मुताबिक, समिति न केवल लोकसभा और विधानसभा चुनाव, बल्कि नगर पालिकाओं और पंचायतों के चुनाव भी एक साथ कराने पर गौर करेगी.

समिति त्रिशंकु सदन, अविश्वास प्रस्ताव दल-बदल या ऐसी कोई दूसरी घटना होने पर एक साथ चुनाव से जुड़े संभावित समाधानों का विश्लेषण और सिफारिश करेगी. सरकार ने अधिसूचना में कहा कि राष्ट्रीय, राज्य, नागरिक निकाय और पंचायत चुनावों के लिए वैलिड मतदाताओं के लिए एक मतदाता सूची और पहचान पत्र तैयार करेगी. 

Zee Salaam

Trending news