Dhanu rashifal 5 november 2023: इस राशि के लोग ऑफिस में जरूरी कार्यों को पहले प्राथमिकता दें, अन्यथा कार्य पेंडिंग होते चले जाएंगे. युवा वर्ग प्रभु पर भरोसा रखें, और कठोर परिश्रम करने से पीछे न हटें. घर संबंधित कोई वस्तु खरीदने या बदलने की सोच रहें हैं तो बदल सकते हैं. सेहत की बात करें तो शारीरिक से अधिक मानसिक रूप से मजबूत रहना हैं योग व मेडिटेशन करें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आर्थिक राशिफल - जो लोग व्यापार में हैं उनको व्यापारिक राजनीति से दूरी बनाए रखनी होगी, इसके अतिरिक्त किसी से विवाद न हो यह भी ध्यान रखें.


करियर राशिफल - कार्य अधिक है तो प्रायोरिटी तय कर लें, ताकि जरूरी काम पहले हो जाएंगे और पेंडेंसी भी न रहे. 


सेहत राशिफल - योग और मेडिटेशन करते रहना चाहिए, इससे मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहता है. 


रिलेशनशिप राशिफल - नया मकान या और कोई कीमती वस्तु खरीदने की इच्छा है और पैसा भी है तो आज का दिन ठीक है.