Rahu Shukra Yuti 2025: राहु-शुक्र 18 साल बाद बनाने जा रहे युति, 28 जनवरी से जाग जाएगा इन राशियों का सोया भाग्य; धन से भरेंगे भंडार
Advertisement
trendingNow12600472

Rahu Shukra Yuti 2025: राहु-शुक्र 18 साल बाद बनाने जा रहे युति, 28 जनवरी से जाग जाएगा इन राशियों का सोया भाग्य; धन से भरेंगे भंडार

Rahu Shukra Yuti 2025: राहु को एक क्रोधी और क्रूर छाया ग्रह माना जाता है. लेकिन यदि वह किसी पर प्रसन्न होता है तो धन-दौलत से मालामाल भी कर देता है. अब राहु और शुक्र मिलकर 1 फरवरी से युति बनाने जा रहे हैं. जिससे 3 राशियों का सोया हुआ भाग्य जाग 

Rahu Shukra Yuti 2025: राहु-शुक्र 18 साल बाद बनाने जा रहे युति, 28 जनवरी से जाग जाएगा इन राशियों का सोया भाग्य; धन से भरेंगे भंडार

Rahu Shukra Yuti In Uttarabhadra Nakshatra: ज्योतिष शास्त्र में राहु को छाया ग्रह कहा गया है. जो ग्रह न होते हुए भी उसके जैसा अहसास करवाता है. इसकी प्रकृति निष्ठुर और क्रूर मानी गई है. कहते हैं कि हर 8 माह बाद राहु अपने नक्षत्रों में बदलाव करता है. कुल 27 नक्षत्रों का चक्र पूरा करते हुए दोबारा उसमें आने में उसे 18 साल लग जाते हैं. उनके इस गोचर का प्रभाव सभी 12 राशियों पर अलग अलग पड़ता है. 

शुक्र के साथ युति बनाएंगे राहु

फिलहाल राहु उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में विराजमान चल रहा है. दैत्यों के गुरू शुक्र भी 1 फरवरी को सुबह 8.37 बजे इसी नक्षत्र में गोचर करने जा रहे हैं. इससे पहले 28 जनवरी को मीन राशि में राहु की शुक्र के साथ भी युति बनने जा रही है. इन दो दुर्लभ संयोगों की वजह से कुछ राशियों को जबरदस्त फायदा होने जा रहा है. उनकी न केवल आर्थिक स्थिति बेहतर होती जाएगी बल्कि करियर में भी बड़ी तरक्की हासिल करेंगे. आइए जानते हैं कि वे 3 भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं. 

राहु गोचर से राशियों पर प्रभाव

मकर राशि (Makar Zodiac)

मकर राशि के जातकों राहु-शुक्र की युति कुंडली के तीसरे भाव में बनने जा रही है. आपकी मेहनत और प्रयासों का फल मिलेगा. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे जातकों को एग्जाम में सफलता मिल सकती है. प्रभावशाली लोगों से आपके संपर्क बनेंगे, जिससे आपको जीवन में फायदा हो सकता है. परिवार में एकता बनी रहेगी. आप परिवार के साथ छोटी यात्रा कर सकते हैं. 

वृषभ राशि (Taurus Zodiac)

इस राशि के जातकों पर राहु की कृपा बरस सकती है. उनका अगला महीना काफी लाभ पहुंचाने वाला हो सकता है. दोस्तों के साथ आपका अच्छा वक्त बीतेगा. बॉस आपके काम से खुश रहेंगे. वे आपको प्रमोशन देने पर विचार कर सकते हैं. राजनीति में सक्रिय जातकों को बड़े पद मिल सकते हैं. कोर्ट-कचहरी में चल रहे मुकदमे आपको फेवर में हल हो सकते हैं. बिजनेस में आपका फायदा बढ़ जाएगा. 

मेष राशि (Mesh Zodiac)

शुक्र उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करके इस राशि के बारहवें भाव में रहने वाले हैं. ऐसे में राहु के साथ युति इसी भाव में होने वाली है. ऐसे में इस राशि के जातकों को लाभ मिलने के योग नजर आ रहे हैं. शनि की भी इस राशि के जातकों के ऊपर बनी रहेगी. विवाह योग्य जातकों के लिए ये अवधि लाभकारी सिद्ध हो सकती है. इस राशि के जातकों के स्वास्थ्य में चली आ रही समस्याएं अब समाप्त हो सकती है. आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है. जीवन में खुशियों की दस्तक हो सकती है. इसके साथ ही विदेश यात्रा या फिर लंबी दूरी की यात्रा कर सकते हैं. विदेशी स्रोतों से धन लाभ के भी योग बन रहे हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news