Gemini Rashi Today: दैनिक राशिफल के अनुसार आज मिथुन राशि के लोग ऑफिस में यदि आप पैसे का रखरखाव करते हैं, तो अलर्ट हो जाएं आपकी छोटी सी लापरवाही परेशानी में डाल सकती है. युवाओं को उन मित्रों की या लोगों की मदद करनी होगी जो आर्थिक तौर पर कमजोर हैं. घर में जल व्यवस्था को लेकर कोई समस्या होने की आशंका है, जैसे पीने के पानी संबंधी, पाइप लाइन में कोई दिक्कत आदि हो सकती है. हेल्थ में एसिडिटी की वजह से सिर में दर्द व वोमेटिंग होने की भी आशंका है, खानपान को लेकर यदि सतर्क रहेंगे तो एसिडिटी की समस्या से भी बचे रहेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आर्थिक राशिफल - व्यापार से जुड़े कानूनी मामले सामने आ सकते हैं, जिसकी वजह से भागा-दौड़ी व छोटी-मोटी यात्रा करनी पड़ सकती है. अगर ऐसा है तो आवश्यक पेपर्स को अवश्य साथ रखें.


करियर राशिफल - कार्यस्थल पर पैसों का रख रखाव करने वाले लोगों को बहुत ही सावधान रहना है, चूक न होने दें. 


सेहत राशिफल - एसिडिटी से होने वाले रोगों से रूबरू होना पड़ सकता है, अच्छा हो कि आप एसिडिटी से बचकर रहें. 


रिलेशनशिप राशिफल - घर की वाटर लाइन में प्रॉब्लम हो सकती है, चेक करा लें.