Sindoor Lagane ke Niyam: सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए प्रतिदिन मांग में सिंदूर भरती हैं. ऐसा करना वैवाहिक जीवन के लिए बहुत शुभ माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हफ्ते का एक दिन ऐसा भी है, जब सिंदूर भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए.
Trending Photos
Rules for Applying Sindoor in Hindi: सनातन धर्म में विवाहित महिलाएं अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए मांग में सिंदूर भरती हैं. यह उनका अपने पति के लिए अटूट प्यार और समर्पण का प्रतीक होता है. कहते हैं कि ऐसा करने से पति की आयु बढ़ती है और वह सुखी-स्वस्थ जीवन व्यतीत करता है. इस उपाय से दोनों के बीच सामंजस्य भी बढ़िया बना रहता है. वैसे तो विवाहित महिलाओं को रोज अपनी मांग में सिंदूर लगाना चाहिए लेकिन सप्ताह में एक दिन ऐसा भी आता है, जब भूलकर भी सिंदूर नहीं लगाना चाहिए वरना अनर्थ हो सकता है. आज हम सिंदूर लगाने से जुड़े कई वैदिक नियमों के बारे में आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं.
सोमवार के दिन इस कार्य से बचें
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, सोमवार के दिन विवाहित महिलाओं को सिर के ऊपर पानी डालकर स्नान नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से मांग में भरा सिंदूर धुल सकता है. मान्यता है कि ऐसा करने से पति और संतान को जीवन में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
मांग भरते वक्त किस दिशा में हो मुख?
वास्तु शास्त्रियों के अनुसार, जब विवाहित महिलाएं अपनी मांग में सिंदूर भरे तो उनका मुख हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए. असल में इन दोनों दिशाओं में देवी-देवताओं का वास माना जाता है. इसलिए इन दिशाओं की ओर मुंह करके मांग भरने से पति-पत्नी में प्रेम बढ़ता है और दांपत्य जीवन अच्छा चलता है.
सिंदूर भरने के लिए करें इस विधि का इस्तेमाल
मांग में सिंदूर भरने के लिए आप चांदी के सिक्के का इस्तेमाल करें. कहते हैं कि ऐसा करने मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और परिवार पर उनका आशीर्वाद बना रहता है. सिंदूर भरने के बाद महिलाओं को सबसे पहला चेहरा अपने पति का देखना चाहिए. अगर पति बाहर हों तो उनकी तस्वीर भी देखी जा सकती है.
इस दिन गलती से भी न भरें मांग में सिंदूर
मान्यताओं के अनुसार, महिलाओं को मंगलवार के दिन भूलकर भी अपनी मांग में सिंदूर नहीं भरना चाहिए. असल में यह दिन भगवान हनुमान की आराधना के लिए समर्पित है और वे ब्रह्मचारी माने जाते हैं. प्रभु राम का स्नेह पाने के लिए एक दिन उन्होंने मां सीता का सारा सिंदूर खुद पर लगा लिया था. तभी से मंगलवार के दिन हनुमान प्रतिमा पर सिंदूर चढ़ाने की परंपरा चली आ रही है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)