Mithun rashifal 1 November 2023: मिथुन राशि के लोगों को बॉस की कुछ बातें कड़वी लग सकती हैं, मगर उनके समक्ष नाराजगी जाहिर न करने से बचें. युवा वर्ग को अब से अपने दायरे तय करने होंगे, परिवार और मित्र दोनों के बीच आपकी समझदारी एक बड़ा रोल अदा कर सकती है. दिनचर्या व्यस्त है तो भी घर में सभी के साथ संवाद बनाए रखें, भले समय थोड़ा दे लेकिन सभी से बातचीत करते रहें. सेहत में जो लोग पहले से बीमार है और किसी तरह की दवा का सेवन करते है तो वह समय पर इसे ले. दवा में देरी स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव  डाल सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आर्थिक राशिफल -  खुदरा कारोबारी सामान की पूर्ति न हो पाने से परेशान हो सकते हैं. सप्लाई चेन की परेशानियां समय रहते दूर करवा लें.


करियर राशिफल - बॉस इज बॉस एंड ऑलवेज राइट के सिद्धांत पर चलना चाहिए, कार्यस्थल पर बॉस से बहस करेंगे तो उन्हें कैसे अच्छा लगेगा.  


सेहत राशिफल - जब बीमार हैं तो इसे स्वीकारें और चिकित्सक के परामर्श के अनुसार उचित प्रकार से दवा लेते रहें. 


रिलेशनशिप राशिफल - घर परिवार के सदस्यों के बीच बैठना और उनके हालचाल लेना भी आपका दायित्व है, कामधंधे के बीच समय तो निकालना ही होगा.