Biden Pardon Son: आखिरकार जो बाइडेन ने अपने बेटे को माफी दे दी. अमेरिकी राष्ट्रपति की कुर्सी छोड़ने से पहले बतौर पिता उन्होंने हंटर बाइडेन को क्षेमा दे दी, जबकि वह हमेशा इस बात को नकारते रहे.
Trending Photos
Hunter Biden Pardon: जाते-जाते अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने वो काम कर दिया जिसकी वो लंबे समय से मनाही करते रहे. जो बाइडेन के बेटे हंटर अवैध तरीके से हथियार रखने और बंदूक के लिए जांच में गलत जानकारी देने के मामले में दोषी पाए गए थे. इसे लेकर बार-बार व्हाइट हाउस से कहा जाता रहा है कि बाइडेन अपने बेटे की सजा को कम नहीं नहीं करेंगे और न ही माफ करेंगे.
यह भी पढ़ें: फ्लाइट में 7 घंटे तक टॉयलेट बदलती रही चालाक महिला, हकीकत जानकर सदमे में आई अमेरिकी पुलिस
अब क्यों पिघल गए बाइडेन
अपने बेटे हंटर को माफी देते हुए बाइडेन ने कहा है, 'आज मैंने अपने बेटे हंटर के लिए क्षमादान के दस्तावेज पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. जिस दिन से मैंने दफ्तर संभाला है, तब से यही कहा है कि मैं न्याय विभाग के फैसलों में दखल नहीं दूंगा और मैंने अपने वादे को निभाया भी है. जबकि, मैं यह देख रहा था कि मेरे बेटे को चुन कर उसके खिलाफ अनुचित तरीके से मुकदमा चलाया जा रहा था. लेकिन अब बहुत हुआ.'
यह भी पढ़ें: इस कपल के 22 बच्चे, घर में होटल की तरह पकता है खाना, कपड़े धोने में पागल हो रही मां
हंटर के जरिए मुझे तोड़ने की कोशिश की
व्हाइट हाउस द्वारा जारी किए गए बयान में बाइडेन ने आगे कहा, 'अपराध में इस्तेमाल करने, एक से ज्यादा हथियार खरीदने या किसी और के नाम पर हथियार खरीदने जैसी बातों के बगैर कभी किसी के खिलाफ इस कारण से मुकदमा नहीं चलाया जाता कि उन्होंने फार्म कैसे भरा है. यह साफ है कि हंटर के साथ अलग तरह से बर्ताव किया गया. इतना ही नहीं इस मामले में उनके खिलाफ आरोप तब लगे, जब कांग्रेस में मेरे विरोधियों ने मुझ पर हमला करने और मेरे चुनाव का विरोध करने के लिए उन्हें उकसाया. '
यह भी पढ़ें: शेर, चीता से कई गुना ज्यादा खतरनाक हैं ये छोटे जीव, दुनिया में सबसे ज्यादा मौतों के लिए जिम्मेदार
उन्होंने आगे कहा, 'इस केस को समझने वाला कोई भी समझदार व्यक्ति इस निष्कर्ष पर आसानी से पहुंच सकता है कि हंटर को इसलिए निशाना बनाया गया, क्योंकि वह मेरा बेटा था. हंटर को तोड़ने की कोशिश करते हुए उन लोगों ने मुझे तोड़ने की कोशिश की.'
अमेरिकी समझेंगे कि मैंने क्यों ये फैसला लिया
बाइडेन ने कहा, 'मेरे पूरे करियर में मैंने अमेरिकी नागरिकों के सामने सच रखा. साथ ही मैं न्याय व्यवस्था पर भरोसा करता रहा, लेकिन जैसे जैसे मैं इसका सामना कर रहा था, मुझे यह भी लगा कि राजनीति ने इस प्रक्रिया पर असर डाला है और इसके चलते न्याय प्रभावित हुआ है. लिहाजा मैंने इस वीकेंड फैसला लिया कि मैं हंटर को माफ कर दूं. मुझे उम्मीद है कि अमेरिकी समझेंगे कि क्यों एक पिता और एक राष्ट्रपति इस फैसले पर पहुंचा. '
बता दें कि ट्रंप के जीतने के बाद 8 नवंबर को भी व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने दोहराया था कि हंटर बिडेन को कोई माफी नहीं मिलेगी. इस मामले में हमारा उत्तर अटल है.
पहली पत्नी से दूसरे बेटे हैं हंटर
हंटर बाइडेन का पूरा नाम रॉबर्ट हंटर बाइडेन है और वे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पहली पत्नी नीलिया के दूसरे बेटे हैं. हंटर बाइडेन वकील और सफल व्यवसायी हैं. वे अक्सर अपने पिता के साथ नजर आते हैं.