Singh rashifal 6 november 2023: सिंह राशि के लोगों के कार्य यदि सही हिसाब से नहीं चल रहा है, तो धैर्य रखते हुए अच्छे समय की प्रतीक्षा करनी चाहिए. युवा वर्ग नए दोस्तों के संग मेल मिलाप बढ़ाने में जल्दबाजी न करें, कुछ चीजें समय पर ही छोड़ देनी चाहिए. महिलाओं के लिए समय अच्छा है, यदि कोई कोर्स आदि करना चाहती हैं तो कर सकती हैं. स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन सामान्य रहने वाला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आर्थिक राशिफल - व्यापारियों को कानूनी दांव-पेंच से बचकर रहना होगा, अन्यथा आर्थिक दंड भरना पड़ेगा.


करियर राशिफल - कार्यस्थल पर आपका कार्य संतोषजनक तरीके से नहीं चल रहा है तो आपको धैर्य रखना ही बेहतर होगा. 


सेहत राशिफल - आज आपकी तबीयत बैलेंस्ड रहेगी लेकिन लापरवाही करने की जरूरत नहीं है. 


रिलेशनशिप राशिफल - इस राशि की महिलाओं के लिए समय अनुकूल है, यदि आपकी रुचि कुकरी, डांसिंग या म्यूजिक आदि में है तो एडमिशन ले लेना चाहिए.