Singh rashifal 1 November 2023: सिंह राशि के लोगों के लिए अनावश्यक वाद-विवाद करियर के लिए ठीक नहीं है, खासकर आज के दिन तो विवाद से पूरी तरह दूर रहें. अंत तक धन लाभ होने की भी संभावना दिखाई दे रही है. युवाओं के स्वभाव में चंचलता रहेगी लेकिन एक बात का ध्यान रहें, आपकी मौज मस्ती से दूसरों का दिल न दुखे. सुख सुविधाओं को पूरा करने के लिए खर्चों की लिस्ट लंबी हो सकती है, यदि आप बजट अनुसार खरीदारी करेंगे तो आने वाली आर्थिक तंगी से बचे रहेंगे. हेल्थ में अपने डेली रूटीन को ठीक करना चाहिए जिससे आपको स्वास्थ्य लाभ हो सके.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आर्थिक राशिफल -  ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करने वाले सरकारी कार्य व आर्थिक मामलों में योजना बना सकते हैं. 


करियर राशिफल - कार्यस्थल पर यदि कोई व्यक्ति गलत कार्य भी करे तो उससे वाद विवाद नहीं करना चाहिए, इससे आपका मन भी खराब होगा और असर कार्य पर पड़ेगा. 


सेहत राशिफल - स्वस्थ रहना चाहते हैं तो अपनी दिनचर्या को पहले व्यवस्थित फिर नियमित करें. 


रिलेशनशिप राशिफल - त्योहार के लिए खरीदारी तो करनी ही चाहिए लेकिन अपनी पॉकेट की कैपेसिटी भी देख लीजिए.