Budh gochar predictions: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की रात्रि उनके जन्मोत्सव के अगले दिन अंतरिक्ष में ग्रहों के राजकुमार बुध अपने घर में प्रवेश करेंगे. यहां पर बुध बहुत खुश और हर्षित होते हैं दरअसल बुध के कन्या राशि में प्रवेश करते ही यह उच्च के भी हो जाते हैं. नव ग्रहों में केवल अकेला बुध ग्रह ही है जो अपने घर कन्या राशि में परमोच्च गति प्राप्त करते है. ग्रहों के राजकुमार कुण्डली में आपके लिए कैसा फल लेकर आएं हैं और इनके जीवन में पड़ने वाले प्रभावों के विषय में जानते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुद्धि का ग्रह बुध बहुत प्रसन्नता के साथ 20 की रात्रि और 21 की सुबह 02.06 मिनट पर अपनी उच्च राशि में पदार्पण कर रहे हैं. अपनी उच्च राशि में 26 अक्टूबर तक रहेंगे 29 सितंबर तक रहेंगे. केवल बुध के साथ एक खास बात होती है कि यह अपने ही घर में उच्च के होते हैं.


बुध उच्च का बनाए बुद्धिमान


बुध के उच्च का होने का मतलब यहां पर बुद्धि की क्षमता के साथ उसकी सद्गति का होना है. बुध ग्रह बुद्धिमान बनाता है और साथ ही वह उच्च का हो तो सकारात्मक दिशा में बुद्धि लगती है और यदि वह नीच का हो तो नकारात्मक दिशा में बुद्धि लगती है. सकारात्मक पारलौकिक उन्नति करना है और नकारात्मक का अर्थ सिर्फ और सिर्फ भौतिक सुखों की प्राप्ति करना है. इस समय जो बच्चे जन्म लेंगे उनकी कुंडली में बुध उच्च का होगा, वहीं वृष, कन्या, मकर लग्न में जो बच्चे जन्म लेंगे उनके लिए यह विशेष फल देने वाले होंगे.


कन्या राशि वाले लें ब्यूटी ट्रीटमेंट


कन्या - कन्या राशि वालों के लिए यह समय अच्छा गुजरने वाला है. यह समय मानसिक रूप से शुभता से भरा हुआ है. इस समय का अधिक अधिक सदुपयोग कन्या वालों को करना चाहिए.कोई ब्यूटी ट्रीटमेंट लेने चाहते हैं तो वह ले सकते हैं. फोन बुक में वृद्धि  करते हुए नए मित्र की संख्या बढ़ानी होगी जिसमें की ग्रह बुध आपका साथ देंगे. व्यापारियों के लिए यह समय विज्ञापन देने के लिए सबसे उपयुक्त है.


वृष राशि करियर में होगी उन्नति 


वृष - करियर में उन्नति होने की संभावनाएं प्रबल हो जाएगी. ऑफिस में आपको कुछ बड़े और विशेष प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी मिल सकती है. परिवार में जिन लोगों की संतान नहीं हैं उनको भी संतान की तरफ से प्रसन्न करने वाले समाचार मिलेंगे. बच्चों का पढ़ाई में मन लगेगा. स्वास्थ्य को लेकर कुछ अलर्ट रहना होगा. थायराइड और डायबिटीज के रोगियों को विशेष ध्यान देना चाहिए. 


मिथुन वाले घर बनाने की करें प्लानिंग 


मिथुन - यह समय सपनों के घर की ओर बढ़ने वाला रहेगा. जिन लोगों का घर, मकान, भवन से संबंधित जो भी विवाद थे उनसे यह ग्रहीय स्थिति मुक्ति दिलाएगी. जो लोग घर में काफी दिनों से इंटीरियर कराने की सोच रहे हैं उनको भी इस ओर कदम बढ़ाना चाहिए. नया व्यवसाय करने के लिए समय उपयुक्त है. मां के स्वास्थ्य को लेकर सजग रहना होगा.


सिंह राशि वालों को आर्थिक लाभ


सिंह - राशि वालों के लिए घर, परिवार और उनके बैंक-बैलेंस में खुशियां लाने वाली है. वाणी में मधुरता और डिप्लोमेसी भी देखने को मिल सकती है. आर्थिक रूप से संकट दूर होंगे एक तरफ जहां खर्च होगा तो वहीं पैसों की भी व्यवस्था हो जाएंगी. ऑफिस में कहीं बाहर जाने के लिए कहा जाता है तो इसको कतई न टाले. यात्रा करें और लाभ कमाएं. खुद को फिट रखना है. दिनचर्या में कुछ खेल खेलने चाहिए कैलोरी बर्न हो. 


धनु राशि वाले करें तकनीकी का प्रयोग 


धनु - बुध करियर में ग्रोथ दिलाने वाले है. इस दौरान आपको एक बात और ध्यान रखनी है कि एक्टिव रहना है और कार्य बढ़ने पर कठोर मेहनत करनी है. प्रसन्नता के साथ अपने काम धन्धे में लगना चाहिए. टेक्नॉलजी से कार्य असान कर सकते हैं, तो वहीं सहकर्मी भी आपका साथ देते नजर आएंगे.


मकर राशि वाले करें धार्मिक कार्य 



मकर- इस दौरान आपको धर्म कर्म पर अधिक ध्यान देना चाहिए. धार्मिक यात्रा के लिए यह समय शुभ रहने वाले है. स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सजग रहें, पुराने रोग यदि रक्तचाप और एसिडिटी, अल्सर जैसी समस्याओं को लेकर लापरवाही न करें.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें