Surya Gochar 2023: वैदिक ज्योतिष के अनुसार ग्रहों के राजा सूर्य महीने में एक बार राशि परिवर्तन करते हैं. 17 अगस्‍त 2023 को सूर्य गोचर करके सिंह राशि में प्रवेश कर गए हैं. सूर्य ने 1 साल बाद अपनी राशि सिंह में प्रवेश किया है. सूर्य के सिंह राशि में प्रवेश से धन राजयोग बना है. ज्‍योतिष में धन राजयोग को बेहद शुभ माना गया है. यह राजयोग बहुत धन-दौलत देता है, साथ ही मान-सम्‍मान भी दिलाता है. वैसे तो सूर्य गोचर से बने धन राजयोग का असर सभी 12 राशि वालों पर होगा लेकिन 3 राशि वालों के लिए यह बेहद शुभ है. इन जातकों को धन राजयोग आकस्मिक धनलाभ और तरक्की दिला सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धन राजयोग देगा इन राशि वालों को तगड़ा लाभ 


मेष राशि: सूर्य गोचर से बना धन राजयोग मेष राशि के जातकों के लिए बहुत लाभदायक साबित हो सकता है. इस राशि के विद्यार्थी या प्रतियोगियों को बड़ी सफलता मिल सकती है. आप नौकरी-व्‍यापार में तरक्‍की कर सकते हैं. अपने कामकाज को बढ़ा सकते हैं. आय बढ़ने के योग हैं. आपकी प्रतिष्‍ठा बढ़ सकती है. यात्रा पर जा सकते हैं. लव लाइफ से जुड़ी कोई महत्‍वपूर्ण घटना हो सकती है. 


वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों के लिए सूर्य राशि परिवर्तन से बना धन राजयोग वरदान की तरह साबित हो सकता है. आपको निवेश से लाभ होगा. किसी बड़ी देनदारी से मुक्‍त होंगे, जिससे आप राहत महसूस करेंगे. आपके जीवन में सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी. संपत्ति से लाभ होगा. संपत्ति से जुड़ा कोई बड़ा काम पूरा हो सकता है. आपका मान- सम्मान बढ़ेगा. जो लोग बीमार चल रहे थे, उनकी सेहत अब ठीक हो जाएगी. नई नौकरी का प्रस्ताव आ सकता है.


सिंह राशि: सूर्य सिंह राशि में ही हैं और अपनी ही राशि में रहकर धन राजयोग बना रहे हैं. लिहाजा सूर्य इस राशि के जातकों को सबसे ज्‍यादा लाभ देंगे. इन लोगों का आत्‍मविश्‍वास बढ़ा हुआ रहेगा. आप ऊर्जा से लबरेज रहेंगे. राजनीति से जुड़े लोगों के लिए यह समय विशेष शुभ है. आपके संपर्क बढ़ेंगे और उनका लाभ भी मिलेगा. करियर में सफलता मिल सकती है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)