Hang Clothes Behind Door: क्या आप भी दरवाजे के पीछे टांग देते हैं कपड़े? वास्तु से जानिए, ऐसा करना सही होता है या गलत
Advertisement
trendingNow12589814

Hang Clothes Behind Door: क्या आप भी दरवाजे के पीछे टांग देते हैं कपड़े? वास्तु से जानिए, ऐसा करना सही होता है या गलत

Hang Clothes Behind Door Vastu Tips: क्या आप भी बाहर से आते ही दरवाजे के पीछे अपने कपड़े टांग देते हैं. क्या ऐसा करना सही होता है या गलत. आइए जानते हैं कि वास्तु शास्त्र इस बारे में क्या कहता है. 

Hang Clothes Behind Door: क्या आप भी दरवाजे के पीछे टांग देते हैं कपड़े? वास्तु से जानिए, ऐसा करना सही होता है या गलत

What Happens by Hanging Clothes Behind Door: हममें से अधिकतर लोग रोजाना कई ऐसे काम कर जाते हैं, जिसका नतीजा क्या होगा. ये हम खुद भी नहीं जानते. ऐसी ही एक प्रवृति है, दरवाजे के पीछे कपड़े टांगने की. हम चाहे कहीं भी बाहर से आएं, पहने हुए कपड़े उतारकर उन्हें दरवाजों के पीछे टांग देते हैं. लेकिन ऐसा करना कितना सही है. कहीं यह वास्तु शास्त्र के नियमों के खिलाफ नहीं है. आज हम इस रहस्य से पर्दा खोल देते हैं. 

सकारात्मक ऊर्जा के प्रवेश का द्वार

वास्तु शास्त्रियों के अनुसार घर के दरवाजों का हमारे जीवन में अहम स्थान होता है. उसी दरवाजे के जरिए हम कमरे में प्रवेश करते हैं और बाहर निकलते हैं. इसी तरह सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश भी दरवाजे से ही होती है. यदि आप दरवाजे के पीछे कील ठोंककर वहां कपड़े टांगने लगते हैं तो उससे वह एक ओर के भारी हो जाता है, जिससे उसे बंद करने में रुकावट आने लगती है. ऐसा करने से दरवाजा खराब हो जाता है. 

नेगेटिव एनर्जी का बढ़ता है प्रभाव

घर का दरवाजा सही ढंग से बंद न होने की वजह से कमरे में सकारात्मक ऊर्जा के प्रवेश में रुकावट आने लगती है. ऐसी स्थिति में नेगेटिव एनर्जी को अवसर मिल जाता है और वह कमरे में अपना प्रभाव बढ़ाने लग जाती है. इसके चलते परिवार में आर्थिक संकट, आपसी कलह और मानसिक तनाव जैसी परेशानियां शुरू हो जाती हैं. जिससे कई बार परिवार बिखराव के कगार पर भी पहुंच जाता है. 

घर की सफाई में आती है दिक्कत

दरवाजे के पीछे कपड़े टांगने से उनमें धीरे-धीरे धूल-मिट्टी घुस जाती है. जिससे वे वस्त्र तो गंदे होते ही हैं, साथ ही इससे घर की सफाई भी नहीं हो पाती. धूल-मिट्टी वाले कपड़े पहनने से एलर्जी होने का खतरा बढ़ जाता है. जिससे सेहत तो खराब होती ही है. साथ ही डॉक्टर से इलाज में अनावश्यक पैसे भी खर्च करने पड़ जाते हैं. 

विकल्प न होने पर क्या करें?

यदि आपके पास दरवाजे के पीछे कपड़े टांगने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है तो क्या करें. ऐसी स्थिति में आप दरवाजे के पीछे दीवार में कपड़े लटकाने वाला हैंगर ठोक लें. इसके बाद वहां पर कपड़े टांग सकते हैं. लेकिन इतना ध्यान रखें कि गीले, गंदे या पुराने कपड़े वहां न टांगें. ऐसा करने से दरवाजे पर भी भार नहीं पड़ेगा और आपका काम भी चल जाएगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news