Aprajita Flower Upay: दीपावली के दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश को खुश करने के लिए कई उपाय किए जाते हैं. ज्योतिष में ऐसी मान्यता है कि दिवाली के दिन किए गए आसान उपाय भी जबरदस्त फायदा देते हैं और घर में सुख समृद्धि आती है. इन्हीं उपायों में से एक अपराजिता के फूल (Aprajita Flower) का टोटका है, जिसे दिवाली के दिन करने से घर में कभी भी पैसों की कमी नहीं आती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपराजिता का फूल चढ़ाने से माता लक्ष्मी बरसाती हैं कृपा


दिवाली (Diwali) के दिन माता लक्ष्मी को अपराजिता का फूल (Aprajita Flower) चढ़ाने से विशेष कृपा मिलती है. मान्यताओं के अनुसार, अपराजिता का पौधा माता लक्ष्मी के सबसे प्रिय पौधों में से एक है और सका फूल माता को विशेष रूप से प्रिय है.


धन लाभ के लिए करें अपराजिता के फूल का ये उपाय


दिवाली के दिन पूजा करते समय माता लक्ष्मी को अपराजिता के तीन फूल चढ़ाएं और अगले दिन इन फूलों को अपने घर की तिजोरी में एक लाल कपड़े में बांधकर रख दें. इस उपाय को करने से पैसों की तंगी दूर होती है और व्यर्थ के कामों में पैसा खर्च नहीं होता है. अपराजिता के फूलों को एक साल तक तिजोरी में रखें और अगले साल दिवाली पर फिर दोबारा यह उपाय करने के बाद इन्हें बदल दें. तिजोरी के अलावा पर्स में भी इन फूलों को लाल कागज में लपेटकर रखने से धन लाभ होता है और पर्स कभी खाली नहीं होता है.


अत्याधिक खर्च रोकने के लिए करें ये उपाय


कई लोग इस बात से परेशान रहते हैं कि अच्छी कमाई के बाद भी उनके पास पैसा नहीं टिकता है और कहीं ना कहीं खर्च हो जाता है. इससे छुटकारा पाने के लिए दिवाली के दिन अपराजिता के 5 फूल लें और माता लक्ष्मी को चढ़ाएं. अगले दिन इन फूलों को किसी नदी में प्रवाहित कर दें. यह उपाय करने के आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलेगा और कभी भी पैसे व्यर्थ खर्च नहीं होंगे.


अपराजिता के इस उपाय से मिलेगी अच्छी नौकरी


अगर आप अच्छी नौकरी की तलाश में हैं तो दिवाली के दिन भगवान गणपति को सफेद अपराजिता का फूल चढ़ाएं और फिर अपने पास संभालकर रख लें. इसके बाद जब भी नौकरी के लिए इंटरव्यू देने के लिए जाएं तो इस फूल को अपने पास जरूर रखें. इस टोटके को करने से अच्छी नौकरी मिलने के साथ ही पुरानी नौकरी में प्रमोशन मिलने के भी योग बनेंगे.


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)