MS Dhoni: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को फैंस देखने के लिए तरस जाते हैं. सोशल मीडिया पर माही न के बराबर एक्टिव रहते. हालांकि, पत्नी साक्षी के जरिए फैंस तक कई बार माही पर अपडेट देखने को मिल जाता है. धोनी ने सोशल मीडिया पर एक्टिव न होने का राज अब खोल दिया है.
Trending Photos
MS Dhoni: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को देखने के लिए फैंस को सालभर इंतजार करना पड़ता है. माही सोशल मीडिया से दूर अपने जीवन का लुत्फ उठा रहे हैं. हालांकि, पत्नी साक्षी के जरिए फैंस तक कई बार माही पर अपडेट देखने को मिल जाता है. धोनी ने सोशल मीडिया पर एक्टिव न होने का राज अब खोल दिया है. उन्होंने बताया कि कई बार उन्हें सोशल मीडिया के लिए सलाह मिली. इसके अलावा माही ने अपनी फिटनेस पर भी बात की है.
क्या बोले धोनी?
‘यूरोग्रिप टायर्स’ के ‘ट्रेड टॉक्स’ के नवीनतम एपिसोड में धोनी ने कहा, 'मैं कभी भी सोशल मीडिया का बहुत बड़ा प्रशंसक नहीं रहा. मेरे साथ कई प्रबंधकों ने काम किया और वे मुझे सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने की सलाह देते थे. मैंने 2004 में खेलना शुरू किया था, इसलिए ट्विटर और इंस्टाग्राम लोकप्रिय हो रहे थे और प्रबंधक कई तरह के तर्क देकर कह रहे थे कि आपको कुछ पीआर बनाना चाहिए, लेकिन मेरा एक ही जवाब था कि अगर मैं अच्छा क्रिकेट खेलता हूं तो मुझे पीआर की जरूरत नहीं है.'
मर्जी के मालिक हैं धोनी
धोनी ने आगे कहा, 'यह हमेशा होता था कि अगर मेरे पास सोशल मीडिया पर कुछ शेयर करने जैसा होता है तो मै साझा करूंगा. मैं इन चीजों का तनाव नहीं लेता हूं कि किसके कितने फॉलोअर्स हैं, कौन क्या कर रहा है क्योंकि मैं जानता हूं कि अगर मैं क्रिकेट का ध्यान रखूंगा. बाकी सब कुछ खुद ही हो जाएगा.'
ये भी पढ़ें.. ऋषभ पंत 'STUPID' नहीं... दिग्गज ने कर दिया साबित, आलोचकों के मुंह पर यूं लगाया ताला
फिटनेस पर दिया अपडेट
माही ने आगे कहा, 'मैं पहले की तरह फिट नहीं हूं, फिट रहने के लिए आप क्या खा रहे हैं इस पर अब बहुत नियंत्रण करने की जरूरत है. मैं क्रिकेट के लिए फिट रहने के लिए बहुत खास काम कर रहा हूं. मैं तेज गेंदबाज नहीं हैं इसलिए हमारी जरूरतें उतनी अधिक नहीं हैं. मुझे वास्तव में खाने और जिम जाने के बीच बहुत सारे खेल खेलने से मदद मिलती है. इसलिए जब भी मुझे समय मिलता है तो मैं कई अलग-अलग खेल जैसे कि टेनिस, बैडमिंटन, फुटबॉल खेलना पसंद करता हूं. यह खेल मुझे व्यस्त रखते हैं. यह फिटनेस बनाये रखने का सबसे अच्छा तरीका है.'