Aaj ka kumbh rashifal: दैनिक राशिफल के अनुसार आज कुंभ राशि के लोगों को बॉस का इशारा समझना चाहिए, काम इस ढंग से करें कि लोगों आपकी ओर अंगुली उठाने का मौका ही न मिले. प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को महत्व देते हुए, युवाओं को दोनों के बीच तालमेल बनाना होगा. परिवार और संतानों को लेकर जो सपने देखे हैं, संतान आपके सपनों और आशाओं के सच्चे प्रतिनिधि बनेंगे. यूरिन इंफेक्शन संबंधी समस्या बढ़ सकती है, इससे बचाव के लिए आपको अधिक से अधिक पानी का सेवन करना चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आर्थिक राशिफल - शेयर मार्केट से संबंधित कारोबार करने वालों को कानूनी दांवपेच से बचकर ही रहने में भलाई है, किसी पचड़े में फंसने की आशंका दिख रही है.


करियर राशिफल - ऑफिस में अपने कार्य को पूरी गंभीरता के साथ बिना गलती के करें, ताकि आपके अधिकारी आपको न टोकें. 


सेहत राशिफल - पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें नहीं तो यूरिन इंफेक्शन हो सकता है.  


रिलेशनशिप राशिफल - कामकाज के साथ में निजी जीवन के लिए भी समय निकालें, पर्सनल लाइफ को भी जीने की कोशिश करें.