North Korea Video: नॉर्थ कोरिया से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कुछ महिलाएं और बड़ी संख्या में पुरुष सैनिक किम जोंग उन की तरफ दौड़ते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो देखकर ऐसा लगता है जैसे किम घबरा गए हों. वह खुद सैनिकों को पीछे हटने के लिए कहते हैं.
Trending Photos
नॉर्थ कोरिया के बारे में आपने यह तो पढ़ा होगा कि वहां वही होता है जो किम जोंग उन चाहते हैं. किसको क्या बनाना है, क्या लोग खा सकते हैं, क्या देख सकते हैं सब कुछ नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग तय करते हैं. मीडिया पर पूरी तरह से पहरा है इसलिए खबरें भी काफी देर से और छनकर आती हैं. कई खबरें तो ऐसी भी आई हैं कि किम जोंग उन ने नाराज होकर अपने कई रिश्तेदारों को ही मौत की सजा दे दी. अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर तैर रहा है. इसमें किम जोंग उन घबराए हुए दिखते हैं.
हां, 45 सेकेंड के वीडियो में दिखाई देता है कि किम जोंग उन स्टीमर से समंदर के किनारे आ रहे हैं. उन्हें देखते ही नॉर्थ कोरिया के सैनिकों की पूरी टुकड़ी स्टीमर की तरफ दौड़ पड़ती है. स्टीमर चला रहा शख्स थोड़ा पीछे हो जाता है, लेकिन सैनिक पानी में ही कूद पड़ते हैं. किम जोंग उन को उनके करीबी गार्ड घेर लेते हैं. शायद उन्हें किम जोंग की सुरक्षा का खतरा महसूस हुआ होगा.
North Korean media footage of Kim Jong Un being chased down by soldiers to prove their love and loyalty. pic.twitter.com/Ic2cFcJT9V
— Fascinating (@fasc1nate) January 8, 2025
हालांकि नॉर्थ कोरिया के सैनिक नहीं माने. स्टीमर पीछे हटती गई लेकिन सैनिक कमर तक पानी में घुस गए. सैनिकों के हावभाव देखकर ऐसा लगता है कि वे किम को छूना चाहते थे. वे अपना स्नेह और वफादारी दिखाना चाहते थे. कुछ ने स्टीमर को पकड़ भी लिया था. उथल-पुथल की स्थिति पैदा हो गई. किम जोंग उन खुद स्टीमर के आगे वाले हिस्से में आए और सैनिकों को पीछे हटने के लिए कहने लगे- जाओ, जाओ, पीछे हटो.
वह हाथ के इशारे से लौटने के लिए कह रहे थे. स्टीमर वाला भागा जा रहा था लेकिन सैनिक गहरे पानी में उतरते गए. किम जोंग ने कुछ सैनिकों के हाथों को स्टीमर से हटाया. सैनिक कुछ बोले जा रहे थे. दोनों हाथों को उठाए वह एक तरह से स्वागत भाव में खड़े थे. कुछ सेकेंड बाद नॉर्थ कोरिया के सैनिक नाचने लगे. जब किम का स्टीमर थोड़ा दूर चला गया तब नॉर्थ कोरिया के शासक ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया. वास्तव में यह वीडियो कई साल पुराना है.