Monthly Horoscope: मिथुन राशि के लोगों को इस माह करियर के क्षेत्र में अच्छे परिणाम मिलने की संभावना है, लेकिन इन अच्छे परिणाम को पाने के लिए आपको कड़ी मेहनत से मुकाबला करना होगा. नौकरी के नए अवसर भी मिल सकते हैं और जहां पर आप वर्तमान में  नौकरी कर रहे हैं वहां भी प्रमोशन के योग बन रहे हैं. कुछ लोगों को कार्य के सिलसिले में विदेश जाने का भी मौका मिलता हुआ नजर आ रहा है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कारोबार


कारोबार करने वाले इस माह लाभ कमा सकते हैं और जो लोग पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं उनकी भी अच्छी कमाई होगी. बिजनेस में नए पार्टनर को जोड़ने के बारे में सोच रहे हैं, यह माह आपके लिए अनुकूल है. कंपटीटर इस बार आपसे पीछे नहीं रहेंगे, ऐसे में सजग रहते हुए ग्राहकों को लुभाने वाले डिस्काउंट देने चाहिए. व्यापार में नई योजनाओं को शुरू कर उन्हें आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा जिससे भविष्य में संतुष्टि और प्रसन्नता अनुभव होगा. इन सब कारणों से आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है इसके चलते आप बचत करने की स्थिति में रहेंगे. अचानक धन लाभ के साथ ही इस माह शेयर मार्केट में पैसा लगाना फायदे का सौदा रहेगा. विदेशी कंपनी के प्रॉडक्ट को डील करने का मौका भी मिल सकता है. बिजनेस के सिलसिले में टूर पर जाने वालों को फायदे वाले ऑर्डर मिल सकते हैं. 


करियर


युवाओं को करियर के फील्ड में कई अच्छे अवसर मिलने वाले हैं, माह मध्य से जहां पर आपको हुनर को दिखाने का मौका मिलेगा वहीं दूसरी ओर बेहतर प्रदर्शन कर करियर को संवार सकते हैं. लव लाइफ वालों की रिलेशनशिप अच्छी रहेगी. संबंधों में मजबूती आएगी. आपका यह संबंध वैवाहिक स्थिति तक पहुंच सकता है जिससे आप प्रसन्न होंगे लेकिन जो युवा लव लाइफ में घुसने का प्रयास कर रहे हैं उनके लिए समय अभी ठीक नहीं है. 


पारिवारिक जीवन 


पारिवारिक जीवन बेहतर रहेगा, सभी सदस्यों के बीच सामंजस्य से शांति का वातावरण बनाएं. इस सुखद वातावरण का एक लाभ यह भी होगा कि पहले से चले आ रहे पारिवारिक विवादों को सुलझाने का मौका मिलेगा. सभी सदस्यों के सहयोग और सहमति से विवादों का हल निकलेगा.