नमक न बन जाए मौत का कारण, जानें रोज कितनी मात्रा में खाना चाहिए Salt
Advertisement
trendingNow12594845

नमक न बन जाए मौत का कारण, जानें रोज कितनी मात्रा में खाना चाहिए Salt

Is salt Cause Death: दूनिया भर में लाखों लोग बॉडी में सोडियम की ज्यादा मात्रा के कारण मरते हैं. ऐसे में अपने सॉल्ड इनटेक पर ध्यान रखना बहुत जरूरी है.

 

नमक न बन जाए मौत का कारण, जानें रोज कितनी मात्रा में खाना चाहिए Salt

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के अनुसार, हर लगभग 18 लाख से ज्यादा लोग की मौत की वजह सोडियम की अत्यधिक मात्रा को बताया गया है. क्योंकि सोडियम सबसे ज्यादा नमक में ही मौजूद होता है, इसलिए यह कहना गलत नहीं कि नमक जहर से कम नहीं है.

हालांकि इसमें कोई दोराय नहीं कि खाने का स्वाद नमक के बिना बिल्कुल फीका सा लगता है. लेकिन सेहत के नजरिए से इसका सेवन एक लीमिट मात्रा में करना जरूरी है. ऐसे में एक दिन में आपको कितना नमक खाना चाहिए, यहां हम आपको बता रहे हैं-

कैसे सोडियम बनती है मौत की वजह

बॉडी में ज्यादा मात्रा में सोडियम हाई ब्लड प्रेशर से संबंधित है, जिससे हार्ट डिजीज, गैस्ट्रिक कैंसर, मोटापा, ऑस्टियोपोरोसिस, मेनिएर रोग और गुर्दे की बीमारी का खतरा बढ़ जाता है.

इसे भी पढ़ें- हार्वड की सलाह- बॉडी में बढ़ गया है 'गंदा' LDL Cholesterol, तो इन 4 चीजों से बना लें दूरी

 

रोज नमक की इतनी मात्रा ही काफी

वयस्कों के लिए, डब्ल्यूएचओ 2000 मिलीग्राम/दिन से कम सोडियम (5 ग्राम/दिन नमक से कम के बराबर) की सिफारिश करता है. वहीं, 2-15 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए, डब्ल्यूएचओ अपनी ऊर्जा आवश्यकताओं के आधार पर वयस्क खुराक को नीचे की ओर समायोजित करने की सलाह देता है.

नमक इनटेक को कम करने के उपाय

- ज्यादातर ताजा, कम से कम प्रोसेस्ड फूड्स आइटम खाएं.
- कम सोडियम वाले उत्पाद चुनें (120mg/100g सोडियम से कम)
- कम या बिना नमक डाले पकाएं खाना.
- भोजन के स्वाद के लिए नमक के बजाय जड़ी-बूटियों और मसालों का उपयोग करें.
- पैकेट वाले सॉस, ड्रेसिंग और इंसटेंट फूड्स का सेवन ना करें. 

बॉडी में ज्यादा सोडियम होने के संकेत

यदि आपको लंबे समय से मांसपेशियों में कमजोरी महसूस हो रही है, तो यह बॉडी में सोडियम की अधिक मात्रा का संकेत हो सकता है. इसके अलावा बार-बार प्यास लगना,  सिर में ज्यादातर हल्का दर्द रहना, बार-बार पेशाब आना, शरीर में सूजन हाई सोडियम लेवल के अन्य संकेतों में शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- हाई ब्लड प्रेशर कंट्रोल: कौन-सा नमक है सेहत के लिए बेस्ट? High BP को भी कंट्रोल में रखने में मिलती है मदद

 

 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

 

 

Trending news