Kaala Dhaga: बहुत से लोग अपने गले,हाथ या पैर में काला धागा पहनते हैं. इसे लेकर समाज में कई तरह की मान्यताएं लोग इसे शुभ मानते हैं इसलिए इसे पहनते हैं. सदियों से लोग इस मान्यता को सच मानते चले आए हैं. आज हम बताते हैं कि आखिर इस मान्यता के क्या ज्योतिषिय आधार हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्योतिष में काले रंग को शनि ग्रह का रंग माना गया है. शनि ग्रह को कर्म के अनुसार फल देने वाला ग्रह माना जाता है. जो व्यक्ति अच्छा कर्म करता है उसे शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं. वहीं जो व्यक्ति बुरे कर्म करता है उसे उसके अनुरूप परिणाम देते हैं.


शनि के प्रकोप से बचाता है काला धागा
इसलिए जो लोग शनि के प्रकोप से बचना चाहते हैं वे काले रंग का घागा पहनते हैं. ज्योतिष में मान्यता है कि जो लोग काले रंग का धागा गले में पहनते हैं उन पर शनि की बुरी दृष्टि नहीं पड़ती है.


बच्चों को इसलिए पहनाते हैं काला धागा
माना जाता है कि काल धागा बुरी नजर से बचाता है. बच्चों को काला धागा इसलिए पहनाया जाता है क्योंकि उन्हें सबसे जल्दी बुरी नजर लगती है. इसी वजह से बच्चों को नजर दोष से बचाने के लिए काला धागा पहनने की सलाह दी जाती है.


नेगेटिव एनर्जी को करता है दूर
ज्योतिष मान्यता के मुताकि काला धागा सभी तरह की नकारात्मक ऊर्जा को सोख लेता है और आपको सकारात्मक ऊर्जा से भरता रखता है जिससे आप जीवन में एक पॉजिटिव नजरिया अपनाते हैं. इसलिए लोग नेगेटिव एनर्जी को खुद से दूर रखने के लिए काला धागा पहनता है.


(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)