Auspicious Dream: स्वप्न का एक विशेष महत्व है. स्वप्न देखने के पश्चात मन में कई प्रकार के प्रश्न उठना स्वाभाविक हो जाता है. हम बुजुर्ग या फिर किताबों के माध्यम से उत्तर की खोज में निकल जाते हैं. ज्योतिष में इन स्वप्न का विस्तार से वर्णन मिलता है. इसी श्रृंखला में कुछ और नए बिन्दुओं पर रोशनी डालेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- सपने में सिक्के या सिक्कों का ढेर देखना बहुत शुभ माना गया है. ऐसा माना गया है कि यदि आप इनमें से कुछ भी देखते है तो यह लक्ष्मी प्राप्ति का सूचक है.


- सपने में  सर्कस देखना बहुत शुभ माना गया है. यह  इस बात का साक्षी है की जल्दी ही आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति होने वाली है.


- यदि सपने में आप खुद को शीश महल में बैठे देखते है या नृत्य करते हुए देखते है तो आपको जल्दी ही भौतिक सुखों की प्राप्ति होने वाली है.


- सपने में महावत को देखने से आर्थिक लाभ में वृद्धि होती है.


- यदि स्वप्न में माणिक्य रत्न या माणिक की मुद्रिका धारण करे तो यह भाग्योदय होने का संकेत है.


- सपने में मछली देखना या मछली पकड़ना बेहद शुभ माना जाता है. यह स्वप्न भी लक्ष्मी प्राप्ति का संकेत है.


- यदि सपने में बांसुरी का स्वर सुनाई दे या खुद को बांसुरी बजाते हुए देखे तो यह जीवन में मधुरता आने का शुभ संकेत है, साथ ही जीवन में अनुकूल वातावरण भी बनेगा.


- यदि आप सपने में खुद को ऊंची दीवार पर बैठा देखते है तो यह सुख-समृद्धि में वृद्धि की सूचना का संकेत है.


- सपने में यदि किसी देवदूतों के दर्शन हो तो यह एक शुभ शकुन है. यह सपना देखने पर जातक को हर्ष और देवताओं की कृपा से सुखद समाचार, आदर-सम्मान और अधिकार प्राप्त होता है.


- सपने में मृत व्यक्ति से बात करते हुए देखना बेहद शुभ माना जाता है.


- यदि कोई व्यक्ति सपने में यह देखे कि वह अपनी धन-संपत्ति की वसीयत लिख रहा है तो उसे अप्रत्याशित रूप से धन प्राप्त होगा.


- यदि सपने में आप किसी को फूलों का गुच्छा देते हुए देखे तो आपको विरासत में धन संपत्ति की प्राप्ति होती है.


अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें