Grahan Shani Sanyog 2025: ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, 2025 में सूर्य ग्रहण और शनि-गोचर का दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है. यह दुर्लभ संयोग 3 राशियों के लिए अत्यंत शुभ है.
Trending Photos
Surya Grahan Shani Gochar Sanyog 2025: जल्द ही नया साल यानी 2025 शुरू होने वाला है. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, नए साल में शनि देव कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. शनि देव 29 मार्च 2025 को मीन राशि में प्रवेश करेंगे. साल 2025 में चैत्र अमावस्या के दिन पहला सूर्य ग्रहण भी लगेगा. ऐसे में सूर्य ग्रहण और शनि के गोचर का दुर्लभ संयोग बनेगा. ज्योतिष शास्त्र के जानकारों के अनुसार, सूर्य ग्रहण और शनि-गोचर का दुर्लभ संयोग राशिचक्र की तीन राशियों के लिए अत्यंत शुभ माना जा रहा है. आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में.
मिथुन राशि
बिजनेस में मुनाफा बढ़ेगा. रुके हुए कार्यों में अचानक तेजी आएगी. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से और अच्छी होगी. विदेश यात्रा का योग बनेगा. साथ ही विदेशी निवेश से लाभ मिलेगा. रोजगार की तलाश करने वालों को अच्छा अवसर मिलेगा. अविवाहित जातकों को शादी के लिए प्रस्ताव मिलेगा. नौकरीपेशा जातकों को तरक्की के भरपूर अवसर प्राप्त होंगे.
धनु राशि
सूर्य-ग्रहण और शनि-गोचर का दुर्लभ संयोग धनु राशि के लिए बहुत शुभ और लाभकारी माना जा रहा है. इस दुर्लभ योग के शुभ प्रभाव से आर्थिक स्थिति पहले से और अच्छी होगी. साल 2025 में आर्थिक लाभ और उन्नति के कई अवसर प्राप्त होंगे. कारोबारियों की दैनिक आमदनी बढ़ेगी. किसी नई योजना को मूर्त रूप दे सकते हैं. शादीशुदा जातकों का दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा. कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. माता-पिता का आशीर्वाद प्राप्त होगा. विदेश यात्रा का योग बनेगा जो आर्थिक दृष्टि से शुभ रहेगा. सेहत से जुड़ी परेशानियां खत्म होंगी.
मकर राशि
इस राशि से संबंधित जातकों के लिए भी सूर्य ग्रहण और शनि-गोचर का दुर्लभ संयोग विशेष शुभ फलदायी माना जा रहा है. साल 2025 में निवेश का अच्छा रिटर्न मिल सकता है. पैतृक संपत्ति में इजाफा होगा. किसी पुराने निवेश से बड़ी आमदनी होगी. कानूनी विवादों में सफलता मिलेगी. बिजनेस करने वालों का रुका हुआ काम पूरा होगा. सामाजिक कार्यों में प्रतिष्ठा बढ़ेगी. दांपत्य जीवन मधुर रहेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)